प्रशांत किशोर के ट्वीट पर बोले नीतीश,’वो कैसे आया…हमसे अमित शाह ने कहा था, इसलिए उसे जॉइन कराया’

By: Jan 28th, 2020 6:12 pm

पटना – बीते कई दिनों से एनआरसी और सीएए पर केंद्र सरकार का विरोध कर रहे जेडीयू नेता प्रशांत किशोर के बारे में नीतीश कुमार ने एक बड़ा बयान दिया है। प्रशांत किशोर के जेडीयू जॉइन करने के संबंध में नीतीश कुमार ने कहा कि उन्हें (प्रशांत किशोर) पार्टी में शामिल करने का फैसला उन्होंने बीजेपी के तत्कालीन अध्यक्ष अमित शाह के कहने पर किया था। इसके अलावा नीतीश ने यह भी कहा कि जिसकी जब तक इच्छा होगी वह तब तक पार्टी में रहेगा। नीतीश कुमार ने पीके के हाल में किए ट्वीट पर कहा कि कोई ट्वीट कर रहा है तो ट्वीट करे हमसे क्या मतलब है। जब तक किसी की इच्छा होगी पार्टी में रहेगा, नहीं इच्छा होगी नहीं रहेगा। हम लोग की पार्टी अलग किस्म की पार्टी है और सब साधारण लोग हैं। ये कोई बड़े लोगों वाली पार्टी नहीं है, लेकिन हम सबका सम्मान करते हैं। लेकिन इन सब चीजों में कोई बात है तो हमारे पार्टी का इससे संबंध नहीं।

‘अगर जाना चाहें तो भी कोई दिक्कत नहीं’
नीतीश के इस बयान के बीच ही जब पत्रकार ने कहा कि प्रशांत किशोर जो ट्वीट करते हैं वह बीजेपी के नेताओं के खिलाफ भी होता है, नीतीश बोले- छोड़िए ना उसका मतलब, जहां मन करे जाएं। वो आया कैसे, हमसे अमित शाह जी ने कहा कि उसे जॉइन करा लीजिए, हम जॉइन करा लिए।’ नीतीश ने आगे कहा कि उन्हें जब तक मन हो रहें, वह दूसरी पार्टी के लिए काम भी करते हैं। अगर रहना चाहें तो भी कोई दिक्कत नहीं, जाना चाहें तो भी हमें कोई खास दिक्कत नहीं है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App