प्रशासन पर टिकी पंचायत मेंबर की निगाहें

By: Jan 25th, 2020 12:20 am

सैंज –पार्वती जल विद्युत परियोजना चरण तीन में रोजगार की लड़ाई लड़ रहे ग्राम पंचायत लारजी के पंचायत प्रतिनिधियों की अब जिला प्रशासन पर निगाहें टिकी है कि ग्राम पंचायत लारजी द्वारा सौंपे गए ज्ञापन से कुछ हल निकलेगा। हालांकि एनएचपीसी के कार्यालय विहाली में पंचायत प्रतिनिधियों जिला परिषद अध्यक्ष व पार्वती परियोजना के उच्च अधिकारियों के बीच इस मामले को लेकर एक विशेष बैठक हुई लेकिन इस बैठक में कोई ठोस परिणाम नहीं निकल पाया है। पार्वती के प्रशासनिक भवन विहाली में आयोजित इस बैठक में जिला परिषद की अध्यक्ष रोहिणी चौधरी ग्राम पंचायत लारजी की प्रधान कांता देवी तथा पार्वती परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक विक्रम सिंह के बीच दो घंटे चली। इस बैठक में ग्राम पंचायत लारजी के ग्रामीणों की रोजगार की मांग को लेकर खूब माथापच्ची हुई जिसमें एनएचपीसी के अधिकारियों ने अपना पल्लू झाड़ते हुए नो वैकेंसी का रोना रोया है। उधर, लारजी पंचायत की प्रधान कांता देवी ने कहा कि ग्राम पंचायत लारजी ने रोजगार को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है और पंचायत प्रतिनिधि आश्वस्त है कि जिला प्रशासन इस मामले पर मध्यस्था कर ग्राम पंचायत लारजी के प्रतिनिधियों को न्याय दिलाएंगे तथा बंजार के एसडीएम ने इस मामले को लेकर एनएचपीसी के अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश जारी किए हैं, जबकि पंचायत प्रतिनिधियों को अब कुल्लू के उपायुक्त से आस है कि वे उनकी मांग पर गौर करेगी। ग्राम पंचायत लारजी की प्रधान कांता देवी, वार्ड मेंबर निर्मला देवी, आरती देवी, अनिल कुमार, फागणी देवी, बेलवंती देवी ने बताया कि अगर 31 जनवरी तक उनकी मांग पर विचार नहीं हुआ तो मजबूरन ग्राम पंचायत लारजी के प्रतिनिधि व ग्रामीण पहली फरवरी से एनएचपीसी के विरुद्ध विरोध का बिगुल फूंक कर अनशन पर बैठेंगे जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी पार्वती पावर स्टेशन चरण तीन की होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App