प्लास्टिक अपशिष्ट समस्या से निपटने को भागीदारी की घोषणा

By: Jan 18th, 2020 12:02 am

 चंडीगढ़    – एलाएंस टू एंड प्लास्टिक वेस्ट ने पर्यावरण में जाने वाले प्लास्टिक अपशिष्ट को कम करने के लिए शून्य प्लास्टिक अपशिष्ट शहरों के विकास में सहयोग देने हेतु शुक्रवार को ग्रामीण क्रिएटिव लैब के साथ भागीदारी की घोषणा की है। एलाएंस टू एंड प्लास्टिक वेस्ट के प्रेजिडेंट एवं सीईओ जैकब डूएर ने कहा, एलाएंस टू एंड प्लास्टिक वेस्ट और ग्रामीण क्त्रिएटिव लैब्स का साझा लक्ष्य है पर्यावरण को प्लास्टिक अपशिष्ट से मुक्त बनाने में मदद करना और ऐसा करते हुए लोगों तथा समुदायों के लिये अवसरों का निर्माण करना। भारत और वियतनाम में हमारे द्वारा साथ मिलकर किये जा रहे महत्वपूर्ण कार्य से हमारे पर्यावरण की सुरक्षा में अर्थपूर्ण और स्थायी सुधार होगा और शून्य प्लास्टिक अपशिष्ट शहरों में रहने वालेए काम करने वाले और खेलने वाले लोगों की जिंदगी बेहतर होगी। नोबल शांति पुरस्कार विजेता प्रोफेसर मोहम्मद युनूस ने कहा, शून्य प्लास्टिक अपशिष्ट प्रदूषण हासिल करने के लिए हमें एक चक्रीय अर्थव्यवस्था का निर्माण करने की जरूरत है। इस लक्ष्य की प्राप्ति में उद्यमिता और सामाजिक व्यवसाय लंबी अवधि तक काम आएंगे। ग्रामीण क्त्रिएटिव लैब कचरा उठाने वालों को नये अवसर निर्मित करना चाहती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App