प्लास्टिक के तिरंगे का इस्तेमाल न करें

शिमला – प्रदेश सरकार ने आम जनता से अपील की है कि विभिन्न राष्ट्रीय सांस्कृतिक और खेल गतिविधियों के दौरान प्लास्टिक के झंडे के स्थान पर कागज से बने राष्ट्रीय झंडे का उपयोग करें। सरकार के प्रवक्ता ने शुक्रवार को कहा कि आमतौर पर देखने में आया है कि लोग ऐसे अवसरों पर प्लास्टिक के राष्ट्रीय झंडे का इस्तेमाल करते हैं। फ्लैग कोड ऑफ इंडिया, 2002 के प्रावधानों के अनुसार प्लास्टिक के झंडों का उपयोग नहीं किया जाना चाहिए और किसी भी गतिविधि के बाद झंडे को जमीन पर नहीं छोड़ा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक के झंडे नष्ट नहीं होते। उन्होंने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय ध्वज हमारे देश के लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करता है इसलिए इसका समुचित सम्मान किया जाना चाहिए। आमतौर पर सरकार के संगठनों और संस्थाओं के बीच राष्ट्रीय ध्वज से जुड़े कानून के बारे में जानकारी नहीं होती।