फांसी में देरी, निर्भया के माता-पिता ने अरविंद केजरीवाल को ठहराया जिम्मेदार, विपक्ष ने भी घेरा

By: Jan 31st, 2020 8:52 pm

नई दिल्ली – निर्भया गैंगरेप-मर्डर के चार दोषियों की फांसी एक बार फिर टल गई है। दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को तिहाड़ जेल प्रशासन से इन दोषियों को अगले आदेश तक फांसी नहीं देने को कहा। फांसी पर स्टे के बाद निर्भया के माता-पिता बेहद निराश हैं। फांसी में देरी के लिए उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दोषी ठहराया है। हालांकि, केजरीवाल ने कानूनी-दांव पेच को जिम्मेदार ठहराते हुए कानून में बदलाव की बात कही है। उधर, केंद्र सरकार ने इस मुद्दे पर बहस की जरूरत बताई है। निर्भया के पिता ने एएनआई से कहा, ‘कोर्ट ने मामले को टाल दिया, पता नहीं कितने दिन मामला टला रहेगा, इसका मतलब केजरीवाल ने ये काम किया है, केजरीवाल के अधिकार में जेल अथॉरिटी है, वहीं से सब कुछ रुका हुआ है। पूरा सिस्टम केजरीवाल के हाथ में है।’ निर्भया की मां आशा देवी ने हमारे सहयोगी चैनल टाइम्स नाउ से बात करते हुए कहा, ‘कहीं ना कहीं सरकारों की चाल है। हमें सांत्वना देते रहे। क्योंकि उनका वोट आने वाला है। सात साल पहले ये लोग पूरी दिल्ली में झंडा उठाए, टोपी पहनाए कि हम दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा करेंगे। अब तीसरी बार वोटिंग हो रही है, लेकिन मुजरिम का वकील मुझे चैलेंज करके गया है कि यह फांसी नहीं होगी।’


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App