फागू-कुफरी में उमड़े सैलानी

By: Jan 19th, 2020 12:26 am

यातायात के लिए खुला एनएच-पांच, ठंड के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त

ठियोग – ठियोग तथा आसपास के इलाके में हुई बीते गुरुवार रात को बर्फबारी के बाद नेशनल हाई-वे पांच तथा ठियोग हाटकोटी रोहडू व सैंज देहा चौपाल मार्ग को यातायात के लिए खोल दिया गया है। हालांकि फिसलन के कारण फागू, कुफरी, छराबड़ा में गाडि़यों की संख्यां कम ही देखने को मिल रही है लेकिन बड़े वाहनों की आवाजाही ऊपरी क्षेत्रों के लिए शुक्रवार देर शाम से ही शुरू हो गई थी। जबकि इसके अलावा ठियोग में भी कुछेक सड़कों को छोड़कर शनिवार को बसों की आवाजाही शुरू हो गई थी। पिछले दो तीन दिनों से मौसम में आए बदलाव के बाद उपरी शिमला फिर से जबदस्त ठंड की चपेट में आ गया है। कामकाज का दिन होने की वजह से बीते गुरुवार को भी ठंड के कारण लोग घरों में ही दुबके रहे और अपने दिनचर्या के कामों को नहीं निपटा  सके। ठंड के कारण सरकारी तथा गैर सरकारी कार्यालयों में दिनभर कर्मचारियों में भी सुस्ती का माहौल देखने को मिला और सभी हीटर व अंगेठी सेकते नजर आए। जिला शिमला के प्रमुख द्वार ठियोग तथा आसपास के इलाकों में नेशनल हाई वे-पांच कुफरी, छाराबड़ा, फागू, नारकंडा के अलावा अन्य बर्फीले इलाकों में गत आठ जनवरी को गिरी बर्फ  ही अभी नहीं निकल पाई है। ऐसे में और बर्फ  गिरने से यातायात के अलावा ठियोग में जनजीवन भी अस्त व्यस्त हो गया। विभाग के पास अपनी प्रर्याप्त मशीनरी तक नहीं है। इस कारण निजी मशीनों को किराए पर लेकर बर्फ को हटाया गया जा रहा है। ऊपरी शिमला के ठियोग के अलावा रोहडू जुब्बल चौपाल सहित कई ऐसे दुर्गम इलाके है, जहां अधिक बर्फ गिरने से यातायात कई दिनों के लिए ठप हो जाता है। ठियोग में अभी भी कई रूट पर बसों की आवाजाही शुरू नहीं हो पाई है और मतियाना से बड़ागांव के लिए 75 किलोमीटर रोड़ को बड़े वाहनों के लिए नहीं खोला जा सका हैं। इसके अलावा ठियोग से हाटकोटी सड़क भी इन दिनों बर्फ के कारण खतरनाक हो चुकी है। शनिवार को भी फागू, कुफरी, छराबड़ा, मतियाना, कनाग की चोटियों के अलावा नारकंडा में हल्की बर्फबारी के अलावा दिनभर बर्फीली हवाएं चल रही थी, जिससे ठंड और बढ़ गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App