फार्मेसी कालेज पांवटा में स्पोर्ट्स मीट शुरू

By: Jan 21st, 2020 12:20 am

पांवटा साहिब –पांवटा साहिब के रामपुरघाट स्थित हिमाचल शिक्षण संस्थान समूह पांवटा साहिब के हिमाचल इंस्टीच्यूट ऑफ फार्मेसी में हर वर्ष की भांति इस बार भी स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया जा रहा है। पांच दिवसीय इस आयोजन का शुभारंभ सोमवार को संस्थान के चेयरमैन डा. वीके गुप्ता ने विधिवत रिबन काटकर किया। उनके साथ संस्थान के एग्जीक्युटिव डायरेक्टर सुंदर ठाकुर और प्रधानाचार्या डा. उज्ज्वल नौटियाल भी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने खिलाडि़यों को खेल भावना बनाए रखने का आह्वान किया और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि संस्थान में कम समय में ही देश में अपना नाम बनाया है। आज संस्थान में देश के कई राज्यों से विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करने आते हैं। संस्थान की एक अच्छी छवि है जिसे हमें बरकरार रखना है। जीत हार होती रहती है, लेकिन सभी ने अपना बेस्ट देना है। फार्मेसी कालेज की प्रिंसीपल डा. उज्जवल नौटियाल ने बताया कि मीट का शुभारंभ स्पोर्ट्स ओथ के साथ किया गया। उसके बाद गत वर्ष के चैंपियन रहे चिराग और कविता ने मशाल जलाकर पूरे प्रांगण का चक्कर लगाया। प्रिंसीपल डा. उज्जवल नौटियाल ने बताया कि इस मीट के दौरान विद्यार्थी खिलाड़ी क्रिकेट सहित फुटबाल, वॉलीबाल, बैडमिंटन, चैस, कैरम और टेबल टैनिस आदि स्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान कालेज का अन्य स्टाफ भी मौजूद रहा।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App