फिर बिछी सफेद चांदी! खिल उठे चेहरे, सड़कें जाम।

By: Jan 21st, 2020 2:26 pm

दो दिन की राहत के बाद मंगलवार को ठंड से फिर हिमाचल कंपकंपा उठा। ऊपरी इलाकों में सोमवार रात से बर्फबारी का दौर शुरू हो गया था। पर्यटन नगरी चायल व इसके साथ लगते ऊंचे क्षेत्रो में सीजन की चौथी हल्की बर्फबारी हुई। मंगलवार सुबह जब क्षेत्र के लोग अपने घरों से बाहर निकले, तो पूरा क्षेत्र सफेद चादर में लिपटा हुआ पाया। वही कंडाघाट के करोल पर्वत पर भी हल्की बर्फबारी हुई है। चायल व करोल पर्वत में फिर लोगो के चेहरे खिल उठे हंै। वहं, स्नो सिटी नारकंडा में एनएच विभाग ने स्नो कटर व जेसीबी मशीनों से सड़क से बर्फ हटाने का काम जारी कर दिया है। नारकंडा से शिमला व कुमारसेन के ओर मशीनें बर्फ हटाने के काम मे जुट गई हैं। वहीं, फिसलन वाली जगह रेत भी डाली जा रही है । बता दें कि एनएच पांच बर्फबारी के कारण कुफरी, मतियाना, नारकंडा से ओडी तक बाधित है। वहीं ऊपरी शिमला में बिजली पानी सहित जरूरी सेवाएं भी ठप हैं, जिस कारण जनजीवन अस्त व्यस्त है। एसडीएम कुमारसैन चेतना खंडवाल ने लोगों से अपील है कि बर्फ में गाड़ी ले जाने की जल्दबाजी ना करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App