फिर सफेद बारिश किन्नौर सुन्न

रिकांगपिओ। जिला किन्नौर में आसमानी आफत रुकने का नाम नहीं ले रही। समूचा किन्नौर जिला के मध्यम व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में गुरुवार रात से ही बर्फबारी का दौर देखा गया। शुक्रवार को पूरा दिन जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में जम कर बर्फबारी होने से 6 इंच के करीब ताजा बर्फबारी दर्ज की गई। इसी तरह पर्यटन स्थल छितकुल में करीब डेढ़ फुट, सांगला सहित कल्पा में एक-एक फुट के करीब ताजा बर्फ  दर्ज की गई। इस सर्दी के शुरूआती दिनों से ही अच्छी बर्फबारी होने से सेब बहुल क्षेत्र किन्नौर के किसानों व बागबानों के चेहरे खिले हुए हैं। इस बर्फबारी को जहां सेब की आगामी फसल के लिए लाभदायक बताया जा रहा है, लेकिन वर्तमान समय में लोगों को असुविधाएं भी उठानी पड़ रही हैं। इन दिनों जहां किन्नौर के अधिकांश संपर्क मार्ग अवरुद्ध पड़े हैं वहीं, जिला के कई क्षेत्रों में बिजली पानी की समस्या देखी जा रही है। इस समय किन्नौर में 55 संपर्क सड़क मार्गों पर हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसें नहीं चल पाईं। शुक्रवार को जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में बर्फबारी जारी रहने से लंबी दूरी की बसें पवारी से शिमला के लिए चलाई गईं।