फेसबुक पर फ्रॉड…दोस्त को बीमार बता ठगे 25 हजार

शातिरों ने कुठेड़ा के विजय कुमार का अकाउंट हैक कर बनाया शिकार, भराड़ी थाने में शिकायत दर्ज

भराड़ी –किसी का फेसबुक अकाउंट हैक करके उसके रिश्तेदारों और दोस्तों को ठगी का शिकार बनाने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसा ही एक मामला घुमारवीं उपमंडल के कुठेड़ा (भराड़ी) में सामने आया है। कुठेड़ा निवासी विजय कुमार का फेसबुक अकाउंट हैक करके शातिरों ने उसे गंभीर रूप से बीमार बताकर मदद की गुहार लगाई। बंगलुरू निवासी एक दोस्त ने इसे सच समझकर बताए गए बैंक अकाउंट नंबर में 25 हजार रुपए भी जमा करा दिए। पता चलने पर विजय ने फेसबुक अकाउंट रिकवर करवाने के बाद ठगी के इस मामले को लेकर भराड़ी थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। जानकारी के अनुसार कुठेड़ा निवासी विजय कुमार के अनुसार पिछले 22 जनवरी की शाम किसी ने उसका फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया। उसका फेसबुक अकाउंट 23 जनवरी को सुबह तक हैक रहा। इस अवधि के दौरान शातिरों ने उसकी मेल आईडी से उसके गंभीर रूप से बीमार होने की पोस्ट डालकर उसके दोस्तों व रिश्तेदारों से मदद की गुहार लगाई। इसके साथ बाकायदा एक बैंक अकाउंट नंबर भी शेयर किया गया। उसकी बीमारी की बात को सच मानकर बंगलुरू में रहने वाले उसके एक दोस्त ने उक्त अकाउंट में 25 हजार रुपए जमा करवा दिए। उसे इसका पता उस समय चला, जब किसी रिश्तेदार ने उसे बीमार समझकर हालचाल जानने के लिए फोन किया। इस पर उसका माथा ठनका, उसने अपने स्तर पर फेसबुक अकाउंट रिकवर करवाने के बाद सारे मैसेज पढ़े। तब जाकर खुलासा हुआ कि उसके एक दोस्त ने बंगलुरू से बैंक अकाउंट में 25 हजार रुपए जमा करवा दिए थे। विजय ने बैंक अकाउंट को सील करवाकर दोषियों के खिलाफ  कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने यह मामला साइबर सैल को भेजा है।