बंद हो प्री बोर्ड परीक्षाएं

By: Jan 31st, 2020 12:20 am

राजकीय अध्यापक संघ ने डीसी से एग्जाम पर रोक की उठाई मांग

सिहुंता – हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ चंबा ने वर्ष के अंतिम चरण में बार-बार प्री बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित करवाने का कड़ा विरोध किया है। संघ का तर्क है कि मार्च में बोर्ड की सालाना परीक्षाएं आरंभ होने वाली हैं। ऐसे में प्री बोर्ड की परीक्षाओं के आयोजन से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। उन्होंने डीसी चंबा से अविलंब प्री बोर्ड की परीक्षाओं पर रोक लगाने की मांग की है। इस मुद्दे को लेकर गुरूवार को हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ की आपात बैठक का आयोजन भी किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रधान संजय ठाकुर ने की। उन्होंने कहा कि डीसी चंबा की ओर से आठ से अठारह जनवरी और चार से ग्यारह फरवरी तक प्री बोर्ड की परीक्षाओं की डेटशीट जारी की गई है। उन्होंने बताया कि इन परीक्षाओं से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, क्योंकि इन परीक्षाओं के आयोजन के लिए पंद्रह दिन से अधिक का समय लगता है। उन्होंने कहा कि यह समय बच्चों के विषय के रिविजन का है। उन्होंने सवाल उठाया कि ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूलों में प्री बोर्ड की परीक्षाएं ली जा रही हैं, जबकि शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में कैसे बिना परीक्षाओं के शिक्षा के स्तर में सुधार होगा। उन्होंने डीसी से छात्र हित के मद्देनजर फरवरी माह में प्री बोर्ड परीक्षाओं के लिए जारी शेडयूल को रद्द करने की मांग उठाई है। बैठक में जिला महासचिव योगराज, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुमन ठाकुर, मुख्य सलाहकार कैलाश चौहान, राज्य वित्त सचिव परस राम, खंड प्रधान सिहुंता महेंद्र पाल, सुंडला खंड के प्रधान विमल और चुवाड़ी खंड इकाई के प्रधान मोहन लाल आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App