बघेरी में दो फरवरी को सजेगा जनमंच

By: Jan 23rd, 2020 12:20 am

 नालागढ़ – नालागढ़ का चौथा जनमंच दो फरवरी को बघेरी में आयोजित होगा, जिसकी तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है। नालागढ़ उपमंडल के सीसे स्कूल बघेरी में आयोजित होने वाले इस जनमंच की अध्यक्षता शहरी विकास, नगर एवं शहर योजनाकार एवं आवासीय मंत्री हिमाचल प्रदेश सरवीण चौधरी करेगी। जनमंच की तैयारियों के विषय में मिनी सचिवालय सभागार में एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश जारी करते हुए उनकी जिम्मेवारियों को सुनिश्चित बनाया गया है। इस अवसर पर तहसीलदार नालागढ़ ऋषभ शर्मा, डीएसपी नालागढ़ चमन लाल, तहसीलदार रामशहर विमला वर्मा, बीडीओ नालागढ़ राजकुमार, आरटीओ नालागढ़ रविंद्र शर्मा, नालागढ़ कालेज प्राचार्य सुनीता सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। एसडीएम प्रशांत देष्टा ने कहा कि इस चौथे जनमंच में क्षेत्र की बघेरी, बैरछा, खिल्लियां, घोलोंवाल, मस्तानपुरा, गुल्लरवाला करसौली, जोघों तथा जगतपुर सहित आठ पंचायतों के लोगों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनमंच सुबह 10 बजे आरंभ होगा, जिसमें अपनी शिकयतों के निवारण के लिए लोगों को सर्वप्रथम इनका पंजीकरण करवाना होगा। उन्होंने बताया कि इस जनमंच कार्यक्रम में आगामी 31 जनवरी तक पंजीकृत शिकायतों तथा मांगों पर ही विचार किया जाएगा। उन्होंने इन  पंचायतों के निवासियों से आह्वान किया है कि वह दो फरवरी को सीसे स्कूल बघेरी में आयोजित होने वाले जनमंच में भारी संख्या में पहुंचे और अपनी समस्याओं का शीघ्र निवारण प्राप्त करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App