बच्चों संग पिकनिक पर जाएं…मूवी देखें

नगरकोट फेस्ट के दौरान सीएम के प्रधान निजी सचिव संजय कुंडू का अभिभावकों से आह्वान

कांगड़ा –मुख्यमंत्री के प्रधान निजी सचिव एवं विशेष सचिव संजय कुंडू ने कहा है कि अब उग्रवाद नहीं है, लेकिन  नशे के कारणों से समाज में लोग मर रहे है, जो कि एक गंभीर चुनौती है । कांगड़ा में आयोजित नगरकोट फेस्ट के  अवसर पर आयोजित समारोह में अपने उद्बोधन में श्री कुंडू ने कहा  एक समय था जब पंजाब में उग्रवाद का दौर था तब लाशों को अपनी आंखों के समक्ष देखते थे, तो पीड़ा होती थी। अब सब कुछ सामान्य हैं, लेकिन अब ड्रग्स युवाओं के लिए घातक बन गया है। उन्होंने ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने के लिए एसडीएम कांगड़ा जतिन लाल को बधाई दी और कहा कि इन कार्यकमों के माध्यम से युवाओं को ड्रग्स के प्रति सचेत किया जा सकता है ।श्री कुंडू ने बताया कि पुलिस अधिकारी रहते उन्होंने खेल गतिविधियों को बढ़ावा दिया व युवाओं को खेल के साथ जोड़ा। अब इस पर और काम करने की जरूरत है । संजय कुंडू ने  अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बच्चों के साथ इंटरेक्ट हो। उन्होंने माना कि अभिभावकों की व्यस्तता बढ़ी है, लेकिन वह शाम को डिनर के टेबल पर अपने बच्चों के साथ अवश्य बैठ सकते हैं । उन्होंने कहा कि अपने बच्चों के साथ अभिभावक जरूर बात करें कि आज उन्होंने क्या किया और कल क्या करना है। उनके साथ पिकनिक करें, इकट्ठे मूवी देखें और उनके भविष्य के बारे में बात करें । श्री कुंडू ने कहा हम सरकार और पुलिस पर ड्रग्स को लेकर आरोप लगाते हैं, लेकिन इसकी बेसिक जिम्मेदारी अभिभावकों की है। उन्होंने कहा यूथ को आकर्षित करने के लिए खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम को प्रोत्साहन देना होगा, ताकि बच्चे ड्रग्स से दूर हो।