बदले हालात से निपटने को बिंदल पर भरोसा

By: Jan 18th, 2020 12:30 am

कमजोर नामों पर चर्चा के चलते हाइकमान ने लिया निर्णय, मैं न मानूं जैसे बने थे हालात

धर्मशाला  – भाजपा में बदले हालात को देखते हुए हाइकमान ने प्रदेश से भेजे नामों को खारिज कर डा. राजीव बिंदल पर भरोसा जताया है। पार्टी के सत्ता में होने पर कई बार कमजोर नामों पर भी मुख्यमंत्री की सहमति से अध्यक्ष चुने जाते थे, लेकिन देश के कुछ राज्यों में पार्टी को झटका लगने के बाद अब हाइकमान संगठन के मामले में गंभीर हो गया है। प्रदेश भाजपा की ओर से भेजे गए नामों को भी मौजूदा हालातों के अनुसार कमजोर आंका गया। यानी हिमाचल में वरिष्ठ नेताओं और कनिष्ठ चेहरों को साथ लेकर चलने की क्षमता व पूरे प्रदेश में प्रभाव रखने वाला चेहरा फिलहाल कोई दिख नहीं रहा था और सरकार के सत्ता में मात्र दो सालों के भीतर ही कई विस क्षेत्रों में सियासी टकराव बढ़ने लगा था। इन हालात को संभालने के लिए सरकार के साथ संगठन में भी मजबूत चेहरे की जरूरत को देखते हुए भाजपा को बड़ा निर्णय लेना पड़ा। प्रदेश के कई विधानसभा क्षेत्रों में गुटबाजी और मैं न मानूं वाले हालत भी बन रहे हैं। कई नेता दूसरों को कनिष्ठ होने का दावा कर अपने को वरिष्ठ बताते हुए निर्णय मानने को तैयार नहीं हैं, तो कई स्थानों पर नए चेहरे भी पुराने मठाधीशों को  सीधे-सीधे ही ठिकाने लगाने को आर-पार की जंग लड़ने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे सीधा नुकसान पार्टी को ही हो रहा है। इस सारी कशमकश के बीच दिसंबर में होने वाला निर्णय जनवरी की ओर बढ़ गया, लेकिन भाजपा हाइकमान ने दोनों तरह की सियासत को साधने वाले संगठनात्मक अनुभव रखने वाले डा. राजीव बिंदल पर विश्वास जताते हुए नया दांव खेला है, जिस पर प्रदेश का कोई नेता असहमत भी नहीं हो पाया। ऐसा कर भाजपा हाइकमान ने एक तीर से कई निशाने साधे हैं।

समन्वय बिठाना डा. बिंदल के लिए मुश्किल नहीं

डा. बिंदल भाजपा के वह जाने-पहचाने और अनुभवी चेहरे हैं, जो भाजपा ही नहीं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ सहित उनके तमाम अग्रणी संगठनों को भी भली तरह जानते हैं। ऐसे में सभी के बीच समन्वय बनाकर उन्हें साथ लेकर चलने का काम करना डा. बिंदल के लिए मुश्किल नहीं होगा। यही बजह है कि भाजपा हाइकमान ने चर्चा में चल रहे सभी नामों को किनारे कर बिंदल का विस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिलाकर उन्हें पार्टी का जिम्मा संभालने के आदेश दिए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App