बर्फबारी ने रास्ते में ही रोक लिया दूल्हा

मंडी के धर्मपुर का सैनिक शादी के शुभ मुहूर्त पर नहीं पहुंच पाया घर

जोगिंद्रनगर – जम्मू-कश्मीर में हुई भारी बर्फबारी मंडी जिला की एक युवा जोड़ी पर भारी पड़ी है और सेना से छुट्टी मिलने के पश्चात भी बर्फ के कारण रास्ते में फंसा सैनिक समय पर घर नहीं पहुंच पाया व निर्धारित मुहूर्त में शादी के फेरे नहीं ले पाया। अब इस जोड़ी को अगले शुभ मुहुर्त तक शादी के लिए इंतजार करना पड़ेगा। जानकारी के अनुसार श्रीनगर के दूरदराज क्षेत्र में पाकिस्तान बॉर्डर पर तैनात मंडी जिला के धर्मपुर उपमंडल के सिद्धपुर निवासी सुनील का रिश्ता जोगिंद्रनगर उपमंडल के अंतर्गत लड़भड़ोल क्षेत्र के दलेड़ गांव की युवती के साथ तय हुआ था। बता दें कि 16 जनवरी को सुनील ने बारात लेकर दलेड़ गांव आना था, लेकिन श्रीनगर में हुई भारी बर्फबारी सुनील के रास्ते की बाधा बन गई और वह अपने घर नहीं पहुंच पाया। इस बीच दोनों परिवारों द्वारा शादी के लिए की गई तैयारियां भी धरी की धरी रह गईं। हालांकि सुनील को सेना से समय पर छुट्टी भी मिल गई और वह सेना के बांदीपुर स्थित ट्रांजिट कैंप भी पहुंच गया, लेकिन इस दौरान हुई भारी बर्फबारी के कारण सड़कें बंद हो गईं और वह घर नहीं पहुंच पाया व इस बीच शादी का शुभ मुहूर्त निकल गया। सुनील के चाचा संजय कुमार के अनुसार लड़के के समय पर घर न पहुंच पाने के कारण तय लगन का समय निकल चुका है। उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि सुनील अतिशीघ्र सकुशल घर पहुंच जाएगा और शादी का अगला मुहुर्त निकलवा कर शादी की जाएगी।