बर्फबारी ने रोकी मनाली की रफ्तार

By: Jan 22nd, 2020 12:23 am

मंगलवार को फिर शुरू हुआ हिमपात का दौर, होटलों में दूबके रहे सैलानी, खराब मौसम में वोल्वो बसों की आवाजाही थमी

मनाली –मनाली में बर्फबारी का दौर मंगलवार को फिर शुरू हो गया। मौसम के बदलते ही जहां तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है, वहीं घाटी के ऊपरी क्षेत्रों में मंगलवार सुबह से ही भारी बर्फबारी हो रही है। पर्यटक नगरी में बर्फबारी होने के कारण जहां वोल्वो बसों की आवाजाही मंगलवार को ग्रिन टैक्स बैरियर तक ही हो पाई, वहीं सड़कों पर पाला जम जाने से वाहन चालकों की दिक्कतें भी बढ़ गई है। मनाली के ऊपरी क्षेत्रों भारी बर्फबारी के कारण वाहनों की आवाजाही भी ठप हो गई है। लिहाजा खराब मौसम ने मनाली की रफ्तार रोक डाली है। पर्यटन नगरी घूमने आए सैलानियों को जहां बारिश के बीच होटलों में ही दुबके रहना पड़ा, वहीं मनाली के मालरोड से भी रौनक गायब रही। घाटी में मौसम के बार-बार बदल रहे तेवरों ने पर्यटन करोबारियों को भी अब तंग करना शुरू कर दिया है। पर्यटन करोबारियों का कहना है कि बीते दो दिन जहां मनाली में मौसम के साफ रहने से सैलानियों की चहलकदमी में अच्छा इजाफा दर्ज किया गया था, वहीं सोमवार को एक बार फिर मौसम के खराब होने से पर्यटन करोबार पर इसका असर देखने को मिला। एक तरफ  जहां मनाली में वोल्वो बसों की आवाजाही एक बार फिर थम गई है, वहीं सैलानियों को भी मनाली पहुंचने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रह है। खराब मौसम के कारण घाटी के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। प्रशासन ने जहां खराब मौसम को ध्यान में रख सैलानियों से यह अपील की है कि वह बर्फबारी के बीच ऊंचाई वाले क्षेत्रों में न जाएं और निजी वाहनों को स्नो प्वाइंट्स पर लेजाने का जोखिम न उठाए। उधर, एसडीएम मनाली रमन घरसंगी का कहना है कि मंगलवार को मनाली में एक बार फिर बारिश-बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि विंटर सीजन में मनाली में हो रही बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए पर्यटक स्थल पहुंच रहे देश-विदेश के सैलानियों की सुरक्षा को ध्यान में रख प्रशासन ने सैलानियों से यह अपील की है कि वे खराब मौसम के बीच मनाली के ऊंचाई वाले क्षेत्रों की तरफ न जाएं। उन्होंने कहा कि बर्फबारी को ध्यान में रख प्रशासन ने आपदा प्रबंधन की टीम को भी अलर्ट पर रखा है। उल्लेखनीय है कि मनाली में इस बार विंटर सीजन में जमकर बर्फबारी हो रही है। जनवरी माह के पहले ही सप्ताह से शुरू हुआ बर्फबारी का दौर अभी भी रुक-रुक कर जारी है। खराब मौसम के कारण जहां मनाली का पर्यटन कारोबार प्रभावित हो रहा है, वहीं सैलानियों के लिए बर्फबारी आफत बनती नजर आ रही है। मनाली के ऊपरी क्षेत्रों में जहां देर शमा भारी हिमपात का दौर जारी हो गया, वहीं वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित होगई है।

यहां हुई भारी बर्फबारी

मंगलवार सुबह से ही रोहतांग दर्रे पर जहां भारी हिमपात हो रहा है, वहीं मढ़ी, गुलाबा, कोठी, सोलंगनाला, हामटा व पलचान में भी बर्फबारी ने लोगों की दिक्कतें बढ़ा डाली है। मनाली के स्नों प्वाइंट्स पर मंगलवार को भारी हिमपात होने से सैलानियों की चहलकदमी में भी कमी दर्ज की गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App