बर्फ पिघलाकर प्यास बुझा रहा शाहुंला

आईपीएच विभाग की पेयजल योजना बर्फ में जाम,पानी को तरस रहे लोग

कुल्लू-आईपीएच विभाग की पेयजल योजना तो है, लेकिन गांव तक पानी नहीं पहुंचने से ग्र्रामीणों को सालों से तरसा रही है। अब तो बर्फ ने पेयजल योजना की पाइपों को जाम कर दिया है। वहीं, इस समस्या ने ग्रामीणों को घर छोड़कर दोघरे जाने के लिए मजबूर कर दिया है। अपने पंचायत, गांव छोड़कर ग्रामीण दूसरी पंचायत में बनाए दोघरे की तरफ पलायन कर रहे हैं। यह पानी की ताजा कहानी बंजार उपमंडल की चर्कुठा पंचायत के दुर्गम गांव शाहुंला और पढ़ारनी गांव की है। यहां के ग्रामीण इन दिनों बर्फ पिघलाकर प्यास बुझाने को मजबूर हो गए हैं। हालांकि इस समस्या के समाधान के लिए ग्रामीणों ने सर्दी शुरू होने से पहले ही विभाग और सरकार को अवगत करवाया था, लेकिन लोगों की मांग को दर किनार किया है। ग्रामीण प्रेम राणा, शेर सिंह, रोहित कुमार ,डोलमा देवी, कुर्मी राम, बेली राम, टेक सिंह, नीरत, डोला सिंह, मान सिंह, शिव राणा का कहना है कि बंजार उपमंडल की चर्कुठा  पंचायत के दुर्गम गांव शाहुंला और पढ़ारनी में भारी हिमपात हो रहा है। शाहुंला, पढ़ारनी को पेयजल योजना राती परेशी बुंगा नामक स्थान से सरकार और आईपीएच विभाग द्वारा बिछाई गई है, लेकिन पानी की सप्लाई पिछले दो सप्ताह से ठप पड़ी हुई है। अब तो पाइपें जाम हो गई है। लेकिन आईपीएच विभाग इसकी कोई सुध नहीं ले रहा है। लिहाजा, सरकार और आईपीएच विभाग के विकास कार्य के दावों की यहां पर पोल खुल रही है। उधर, आईपीएच विभाग के बंजार में तैनात एसडीओ जसविंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि उनके ध्यान में ऐसी समस्या नहीं है। अगर ऐसी समस्या आती है, तो ग्रामीण विभाग को तुरंत शिकायत करें। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की समस्या का हल किया जाएगा।