बर्फ से 119 सड़कें  पूरी तरह ठप

By: Jan 22nd, 2020 12:22 am

जिला में जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त; लोगों को झेलनी पड़ रहीं दिक्कतें, आज खिलेगी धूप

शिमला-शिमला जिला के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी से अभी भी लोगों की परेशानियां कम नहीं हुई हैं। जिला के उपरी क्षेत्रों में 119 सड़कें पूरी तरह से बाधित हैं। यहां पर कोई भी परिवहन सुविधा क्षेत्र के लोगों को नहीं मिल रही है। हालांकि मौसम विज्ञान केंद्र ने बुधवार को मौसम साफ रहने का अनुमान जताया है। इसके साथ ही 23 जनवरी से एक बार फिर ऊपरी शिमला में मौसम के कड़े तेवर हो सकते हैं। फिलहाल उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने बताया कि शिमला शहर में सभी सड़कें खुली हैं और यातायात सुचारू रूप से चल रहा है। उन्होंने बताया कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए नगर निगम ने शहर में  9 जेसीबी मशीनें, 5 रोबोट तथा नगर निगम के अधीन अन्य क्षेत्रों में 8 जेसीबी व 2 रोबोट तैनात किए हैं। उपायुक्त ने बताया कि शिमला ग्रामीण में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए 12 जेसीबी मशीनें तैनात की गई हैं, ताकि लोगों को कोई असुविधा न हो। सभी मुख्य मार्ग सुचारू हैं, जबकि एक संपर्क मार्ग अवरुद्ध है। अमित कश्यप ने बताया कि ठियोग उपमंडल में मुख्य मार्गों पर यातायात सुचारू रूप से चल रहा है, जबकि 8 संपर्क अवरुद्ध मार्गों को खोलने का कार्य प्रभावी रूप से किया जा रहा है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए 12 जेसीबी, 1 रोबोट और 1 डोजर तैनात हैं। उन्होंने बताया कि शिमला-चौपाल अवरुद्ध मार्ग पर श्रमिक एवं मशीनरी द्वारा कार्य प्रगति पर है तथा यातायात को सुचारू बनाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त इस क्षेत्र में 19 अन्य संपर्क मार्गों को खोलने के लिए 6 जेसीबी, 1 डोजर व अन्य मशीनरी कार्य कर रहे हैं। उपायुक्त ने बताया कि रोहडू-खड़ा पत्थर क्षेत्र में सभी मुख्य मार्ग सुचारू रूप से चल रहे हैं जबकि इस क्षेत्र में 57 संपर्क मार्गों पर यातायात सामान्य बनाने के लिए रोहडू, टिक्कर, चिड़गांव व जुब्बल क्षेत्र में 51 जेसीबी की तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि शिमला-रामपुर सड़क पर भी यातायात सुचारू रूप से चल रहा है, जबकि इस क्षेत्र में 13 संपर्क मार्गों को बहाल करने के लिए 13 जेसीबी, 3 डोजर व 3 टिप्परों की तैनाती की गई है। कुमारसैन में सभी मुख्य मार्ग सामान्य हैं, जबकि 9 संपर्क मार्गों को खोलने के लिए 5 जेसीबी, 1 डोजर व 2 रोबोट की तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि उपमंडल डोडराक्वार में सभी मुख्य मार्ग बाधित हैं अभी तक 2 संपर्क मार्गों को खोला गया है। अमित कश्यप ने बताया कि शिमला शहरी, शिमला ग्रामीण, ठियोग, कुमारसैन, रामपुर व चौपाल में विद्युत आपूर्ति सामान्य है, जबकि डोडराक्वार में विद्युत आपूर्ति बहाल करने का कार्य विभाग द्वारा किया जा रहा है। जिला के अति दुर्गम क्षेत्रों में खाद्य वस्तुओं की आपूर्ति पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है तथा विकट परिस्थितियों के लिए भी खाद्य आपूर्ति वस्तुओं का भंडारण सुनिश्चित किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App