बसों में भेड़-बकरियों की तरह ठूंसी जा रही सवारियां

By: Jan 18th, 2020 12:20 am

शिलाई  –निजी बस आपरेटरों चंद सिक्कों के लालच में लोगों के जिंदगी के साथ जमकर खिलवाड़ कर रहे हैं। बसों में भेड़-बकरियों की तरह लोगों को ठूंस-ठूंस कर भरा जा रहा है, इसका जीता जागता उदाहरण शिलाई क्षेत्र के टिम्बी पुल पर सवारियों से भरी बस है बस के अंदर ओर छत पर भरी सवारियों का एक वीडियो जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में बस के अंदर और छत पर सवारियों को ठूंस-ठूंस कर भरा गया है। इन बस आपरेटरों को न कानून का डर है ओर न इनसानों के जिंदगी की परवाह है। लोग प्रशासन से ओवरलोडेड बसों के चालान काटने की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन पुलिस और परिवहन विभाग चेन की नीद सोया है, ओवरलोडिंग करने वाले इन बेलगाम निजी बस आपरेटर के आगे शासन प्रशासन और मोटर वाहन अधिनियम भी पंगु लग रहा है,अधिकारियों से बात की जाए तो उनका जवाब होता है कि हमें शिकायत नहीं मिली है। जवाब भी सही है परिवहन अधिकारी और सरकार का अन्य अमला कार्यालय से बाहर निकलने की कोशिश नहीं करता। बाजार पहुंचने से पहले ओवर लोडिंग सवारियां उतार दी जाती है,क्योंकि बाजार के नजदीक पुलिस का नाक होता है, ज्ञात हो कि बीते आठ वर्षों में इस क्षेत्र में ओवरलोडिंग से 80 के करीब जान जा चुकी है, जबकि 150 से अधिक युवा अपाहिज हो चुके है। पांवटा साहिब से शिलाई, रोहनाट, हरिपुरधार, नैनीधार रोज दो दर्जन से अधिक बसें चलती हैं, कई बार सड़क हादसे होने के बावजूद प्रशासन के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। आरटीओ नाहन सोना चौहान ने बताया कि यह मामला अभी उनके संज्ञान में आया है, इस मामले में जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग ने उसका चालान भी काट दिया है, इसके अलावा और लोडिंग की और  शिकायतें आती है तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App