बस्सी के दुकानदारों को देना होगा सेवा शुल्क

By: Jan 29th, 2020 12:20 am

भोरंज पंचायत गंदगी फैलाने वालों पर हुई सख्त, एक हजार वसूला जाएगा जुर्माना

भोरंज –ग्राम पंचायत भोरंज अब गंदगी को लेकर सख्त हो गई है। पंचायत ने बस्सी बाजार को चकाचक करने का बीड़ा उठाया है। पंचायत में फैसला लिया गया कि अब बस्सी बाजार में हर दुकानदार से प्रतिमाह 100 रुपए सेवा शुल्क लेने का प्रस्ताव पास हुआ है। गौरतलब है कि ग्राम पंचायत में शुक्रवार को आम इजल्लास का आयोजन प्रधान गरीब दास की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें निर्णय लिया गया कि जिस किसी ने भी किराए पर मकान दे रखा है। उसके इर्द-गिर्द यदि गंदगी पाई गई या गंदा पानी पाया जाता है, तो उसको मौके पर ही मकान मालिक को 1000 रुपए जुर्माना तथा जिस किसी ने भी गांव में या बाजार में गंदे पानी की पाइप (नरदु) रास्ते या सड़क में फेंकी है, उसे भी मौके पर 1000 रुपए जुर्माना किया जाएगा। पंचायत ने पहले लोगों को नोटिस दे रखे हैं। पंचायत ने ग्रामीणों को हफ्ते का टाइम दिया है। अगर किसी ने भी सड़क का रास्ते पर गंदा पानी डाल रखा है, वे भी एक हफ्ते के अंदर बंद कर दें। इसके अतिरिक्त शुक्रवार बस्सी बाजार का एसडीएम भोरंज डा. अमित कुमार, एक्सईएन पीडब्लूडी अमर सिंह भाटिया, एक्सइएन आईपीएच ओपी भारद्वाज व समस्त प्रशासन ने गांव व बाजार का दौरा किया व गंदे पानी की निकासी व नरदू के लिए पिट बनाए और यह भी हिदायत दिन की नालियों में सिर्फ बारिश का पानी जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App