बस अड्डा में बसों की ही होगी एंट्री

By: Jan 23rd, 2020 12:20 am

नादौन – नादौन में पार्किंग व्यवस्था के स्थायी समाधान को लेकर एसडीएम किरण भड़ाना की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें व्यापार मंडल, नगर पंचायत, पुलिस विभाग तथा शहर के प्रतिष्ठित लोगों ने भाग लिया। जानकारी देते हुए किरण भड़ाना ने बताया कि बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार बस अड्डा के अंदर बसों के अलावा किसी भी तरह के वाहन को पार्क करने की स्वीकृति नहीं होगी। उन्होंने बताया कि नादौन बस अड्डा से हमीरपुर मार्ग तथा अंब की ओर जाने वाले मार्ग पर वाहन चालक के बाईं ओर वाहन खड़े करने की स्वीकृति दी गई है। यह वाहन मार्ग किनारे लगी सफेद पट्टी के पूरी तरह अंदर होने चाहिए, जबकि इन दोनों मार्गों पर वाहन चालक के दाएं ओर किसी तरह का कोई भी वाहन पार्क नहीं किया जा सकता। वहीं बस अड्डा से ज्वालामुखी मार्ग पर अंबिकेश्वर महादेव मंदिर से पूर्व सीधी सड़क तक चालक के दाएं ओर पड़ी खाली जगह पर केवल दो पहिया वाहन की पार्किंग के लिए स्वीकृति दी गई है, जबकि यहां कोई भी चौपहिया वाहन पार्क नहीं किया जा सकता है। उन्होंने बताया इसी स्थल में हाल ही में करवाई गई पैमाइश में बेला पंचायत की भी कुछ भूमि निकली है। जहां पर भी पार्किंग बनाने की योजना पर विचार चल रहा है। इसके अलावा कुछ निजी पार्किंग के बारे में भी उन्होंने बताया कि इन पार्किंग स्थलों पर भी वाहन खड़े किए जा सकते हैं, जिनमें से नादौन ज्वालामुखी मार्ग पर त्रिमूर्ति मार्केट के सामने मां चामुंडा पार्किंग, बस अड्डा से अस्पताल मार्ग पर स्थानीय कोर्ट परिसर के पास आनंद पार्किंग तथा स्टेट बैंक के पास निजी पार्किंग में मामूली शुल्क देकर वाहन पार्क किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि चयनित स्थलों के अलावा कहीं पर कोई वाहन पार्क किया गया है, तो पुलिस अपने ढंग से नियमानुसार कार्रवाई करेगी। उन्होंने बताया कि शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के लिए यह व्यवस्था की गई है। इस बैठक में नगर पंचायत सचिव संजय कुमार, थाना प्रभारी प्रवीण राणा, व्यापार मंडल प्रधान त्रिभुवन सिंह, पूर्व प्रधान रमेश जैन, ग्राम पंचायत बेला प्रधान किशोरी लाल, उप प्रधान पवन शर्मा व किशोर शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App