बस और ट्रक टकराए, चार जख्मी

By: Jan 28th, 2020 12:20 am

चंडीगढ़-मनाली एनएच पर कैंचीमोड़ के पास ओवरटेक करते पेश आया हादसा

स्वारघाट –राष्ट्रीय उच्च मार्ग 205 चंडीगढ़-मनाली पर स्वारघाट के कैंचीमोड़ के समीप मोड़ पर ओवरटेक करते समय एचआरटीसी बस और ट्रक में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि बस खाई में लुढ़कने से बाल-बाल बच गई। इस हादसे में चार लोग घायल हुए हैं, जिन्हें प्राथमिक चिकित्सा केंद्र स्वारघाट में उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। यह टक्कर एचआरटीसी की चंडीगढ़ से बस्सी रूट पर जा रही बस नंबर (एचपी69-5406) और बिलासपुर से कीरतपुर की तरफ जा रहे ट्रक नंबर (एचपी12ए-5760) में हुई। हादसे में बस में बैठी सवारियां बाल-बाल बच गई। बताया जा रहा है कि एचआरटीसी बस चालक ने कैंचीमोड़ के समीप बने एक तीखे मोड़ पर आगे जा रहे वाहन से ओवरटेक किया था कि उसी समय सामने से ट्रक आ गया, जिससे दोनों वाहनों में जोरदार टक्कर हो गई। हालांकि बस चालक और ट्रक चालक ने काफी बचाव किया। हादसे के बाद मौके पर चीखों-पुकार मच गई। वहीं हादसे के बाद हाई-वे पर दोनों ओर जाम लग गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस थाना स्वारघाट की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया तथा चार घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से पीएचसी स्वारघाट ले जाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App