बस में गंदगी…कंडक्टर की खैर नहीं

एचआरटीसी में सफाई रखने के निर्देश; तकनीकी प्रबंधक ने जारी किए फरमान, निरीक्षण में खामी पाई जाने पर होगी सख्त कार्रवाई

हमीरपुर –हिमाचल पथ परिवहन निगम हमीरपुर ने लांग व लोकल रूटों पर चलने वाले ड्राइवरों व कंडक्टरों को बसों में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए हैं। अगर निरीक्षण के दौरान किसी भी बस में गंदगी पाई जाती है, तो संबंधित बस कंडक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि देश व प्रदेश में जहां स्वच्छता को लेकर बड़ी-बड़ी रैलियां व आयोजन किए जा रहे हैं। वहीं, निगम की बसों में स्वच्छता की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। हालात यह हैं कि यात्री निगम को बसों में पड़ी गंदगी को लेकर शिकायतें कर रहे हैं। निगम की लोकल व लांग रूट पर चलने वाली बसों में अकसर गंदगी के ढेर देखने को मिल रहे हैं। निगम की बसों में मूंगफली के छिल्लके व संतरे के छिल्लके पड़े देखे जा सकते हैं, क्योंकि यात्री अकसर सफर के दौरान मूंगफली, संतरे या फिर चिप्स-कुरकुरे खाकर बसों में ही फेंक रहे हैं। इसके चलते बसों में गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। हालात यह हैं कि निगम के कंडक्टर भी बसों की साफ-सफाई में ज्यादा रुचि नहीं दिखा रहे हैं। ऐसे में निगम ने लांग व लोकल रूटों पर चलने वाले ड्राइवरों व कंडक्टरों को बसों में साफ-सफाई रखने के विशेष निर्देश दिए हैं, ताकि बसों में किसी तरह की गंदगी न फैल सके। अगर औचक निरीक्षण के दौरान किसी भी बस में गंदगी पाई गई, तो संबंधित कंडक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यात्रियों को निगम की बसों में सफर के दौरान किसी तरह की परेशानी न झेलनी पड़े, इसके लिए लगातर बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि निगम की बसों में ज्यादा से ज्यादा यात्री सफर कर सकें।