बस सवार युवक से चिट्टा पकड़ा

By: Jan 24th, 2020 12:20 am

स्वारघाट –जिला बिलासपुर पुलिस की मुस्तैदी ने नशा तस्करों व नशे का सेवन करने वालों की कमर तोड़ना शुरू कर दी है। बिलासपुर पुलिस के एसआईयू टीम को गुरुवार तड़के करीब छह बजे स्वारघाट में एक ओर बड़ी कामयाबी मिली है।  बिलासपुर पुलिस की एसआईयू टीम ने गुरुवार सुबह राष्ट्रीय उच्च मार्ग 205 चंडीगढ़-मनाली पर अप्पर आरटीओ बैरियर दबाटा के समीप नाके के दौरान एचआरटीसी बस में बैठे एक युवक से  35.17 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद करने में सफलता हासिल की है। एसआईयु बिलासपुर के प्रभारी अनिल शर्मा, राजेश ठाकुर व मनीष कुमार  की तीन  सदस्यीय  टीम ने स्वारघाट के  अप्पर आरटीओ बैरियर के समीप नाका लगाया हुआ था और वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। इस दौरान सुबह करीब छह बजे टीम ने एचआरटीसी की दिल्ली से मनाली जा रही बस को चैकिंग के लिए रोका तो बस की सीट नंबर 39 पर बैठे युवक से टीम ने 35.17 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद किया। आरोपी युवक की पहचान विनोद कुमार निवासी मोरला जिला मंडी के रूप में हुई। आरोपी युवक को एसआईयू टीम ने गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई के लिए पुलिस थाना स्वारघाट को सौंप दिया है। उधर, डीएसपी नयनादेवी संजय शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ  एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई जा रही है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App