बादल और बारिश ने पिघला डाली पहाड़ों की बर्फ

By: Jan 15th, 2020 12:24 am

नारकंडा में गिरी बर्फ का असर धीरे-धीरे होन लगा कम, पर लोगों की दिक्कतें है कायम

मतियाना –गत दिनों जिला शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में तीन दशकों बाद पड़ी भारी बर्फ  पर शनिवार से आसमान में डेरा डाले बादलों व सोमवार को हुई बारिश ने अपना जादू चलाकर काफी हद तक छूमंतर कर दिया है। बताते चले कि नारकंडा में तीन फुट तो मतियाना में दो फुट से ज्यादा बर्फ  रिकार्ड की गई थी जिसे पिघलने में काफी समय लग जाना था। बादलों और बारिश से बर्फ  पिघलने के कारण प्रशासन को भी राहत मिली है। अन्यथा नारकंडा मतियाना सहित ऊपरी क्षेत्रों में एनएच सहित लिंक रोडो से बर्फ  हटाने में काफी समय लगना था। बर्फ  पिघलने से एनएच प्राधिकरण और पीडब्लूडी विभाग का आधा काम हल हो गया है अधिक ऊंचाई वाले कुछ क्षेत्रों को छोड़कर लगभग सारे रोडो पर यातायात सुचारू हो गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App