बारिश-बर्फबारी… कांपा चंबा

By: Jan 15th, 2020 12:20 am

चंबा –हर रोज बी बारिश बर्फबारी से पड़ रही खून जमा देने वाली सर्दी ने जनजातीय क्षेत्र सहित अन्य पहाड़ी क्षेत्रोें में  आम जन मानस का जीवन घर में ही कैद कर दिया है।  पिछले  करीब एक माह से खराब चल रहे मौसम से इन क्षेत्रों में बसने वाली जनता के लिए मुसीबत खड़ी कर दी। बर्फबारी के चलते सभी तरह के कार्य लटक गए हैं, साथ ही महंगाई के दौर में दिहाड़ी लगा कर परिवार को चलाने वालों के लिए दो वक्त की रोटी जुटाना मुश्किल हो गया है। उधर हर रोज हो रही बारिश बर्फबारी के बाद अब हर ओर भूस्खलन एवं पथर गिरने का भी खतरा बनने लगा है। सोमवार को दिन ही नहीं ब्लकि रात के समय भी जिला के उंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात एवं निचले क्षेत्रोें में रिकार्डतोड़ बारिश हुई है। वहीं मंगलवार को दिनभर आसमान में बादल छाए रहने से पहाड़ों की चोटियों पर हल्का हिमपात भी हुआ है। जिससे स्लाईडिंग जोन में खतरा ओर भी बढ़ गया है। उधर मौसम विशेषज्ञों की माने तो प्रदेश के अलावा पहाड़ी जिला चंबा में 19 जनवरी तक मौसम खराब रहेगा। इस दौरान जिला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी एवं मैदानों में बारिश की आशंका है। विभाग की माने तो 16 जनवरी को फिर से जोरदार बारिश बर्फबारी की आशंका है।   


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App