बारिश-बर्फबारी, 13 सड़कें बंद

मंडी में बढ़ीं लोगों की दिक्कतें, 27 ट्रांसफार्मर ठप कई गांवों में पसरा अंधेरा

मंडी –जिला में गुरुवार को फिर से बर्फबारी व बारिश होने के बाद लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। गुरुवार को हुई बारिश के बाद जिलाभर में फिर से 13 सड़कें बंद हो गई हैं, जबकि विद्युत विभाग के 27 ट्रांसफार्मर ठप पड़ने से दर्जनों गांव में अंधेरा छा गया है। सराज के धार्मिक स्थल शिकारी देवी में करीब एक फुट तक बर्फबारी हुई है, वहीं शैटाधार व कमरूनाग में आधा फुट तक बर्फबारी दर्ज की गई है। इसके अलावा सराज की जोगणीधार, चुंजबाला धार, स्पैहनीधार, थाचाधार, कलहनी, करथाच, नलबागी, शुनका व देवगल की पहाडि़यों ने भी बर्फ की चादर ओढ़ ली है, वहीं 12 पेयजल योजनाएं भी ठप होने से सराज के बुंग, डीडर, खलवाण, गाड़ागुशैणी, थाचाधार, खौली, टील, घाट सहित अन्य गांवों में पेयजल के पाइप जाम होने के कारण पेयजल सप्लाई पूरी तरह से बंद हो गई है।