बारिश.. शीतलहर की चपेट में सोलन

By: Jan 29th, 2020 12:22 am

एक सप्ताह बाद मौसम ने फिर बदली करवट, चायल में दोपहर बाद बर्फ के फाहों से पर्यटकों ने की अठखेलियां

सोलन –एक सप्ताह की धूप के बाद मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है। सोमवार रात से ही जिला के ऊंचाई वाले स्थानों सहित निचले क्षेत्रों में व्यापक वर्षा हो रही है। हालांकि मंगलवार को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ के फाहों ने जनजीवन प्रभावित किया है। जिला मुख्यालय में भी दिनभर वर्षा का क्रम जारी रहा। इससे अचानक ठंड बढ़ गई। बारिश से बढ़ते तापमान पर तो विराम लग ही गया, लेकिन ठिठुरन भी आरंभ हो गई। बारिश के कारण निजी एवं सरकारी कार्यालयों में नौकरी करने वाले कर्मचारियों को आवाजाही में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं दूसरी ओर बाजार में रौनक बीते दिनों की अपेक्षा कम ही रही। ठंड के कारण लोग अलाव सहित गर्म पेय पदार्थों का सेवन करते रहे। उधर, पर्यटन स्थल चायल में दोपहर बाद बर्फ के फाहों ने पर्यटकों के मजे लगा दिए। चायल से कुफरी की ओर जाने वाली सड़क हल्की बर्फबारी के बाद आवाजाही के लिए बंद हो गई थी। इस कारण लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सड़क बंद होने के कारण यहां के लोगों को वाया चायल कंडाघाट होकर शिमला जाना पड़ रहा है। पहाड़ों पर गिर रही बर्फ का लुत्फ उठाने के लिए सैलानियों ने भी प्रदेश की ओर रुख कर दिया है। इसके चलते कालका-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर पर्यटकों की गाडि़यां सरपट दौड़ती रही। मौसम विभाग की ओर से जारी की गई ताजा रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे के भीतर अधिकतम तापमान में करीब साढ़े चार डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई है। इसके अलावा सोलन का अधिकतम तापमान 15.5 और न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड कर दिया गया है। विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बारिश व बर्फबारी का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App