बारिश से पीडब्ल्यूडी को 37 लाख का नुकसान

By: Jan 21st, 2020 12:20 am

घुमारवीं डिवीजन में नालियां और डंगे हुए ध्वस्त; सड़कों की भी बिगड़ी हालत, पैच का काम भी चढ़ा भेंट

बिलासपुर –पिछले कुछ दिनों से जिले में रुक-रुक कर जारी बारिश ने लोक निर्माण विभाग की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। ताजा बारिश के बाद तैयार रिपोर्ट के तहत पीडब्लयूडी घुमारवीं डिवीजन को 37 लाख रुपए की चपत लग गई है। हालांकि जिले के अन्य डिवीजनों में घुमारवीं की तुलना बारिश से हुआ नुक्सान बेहद कम है। घुमारवीं डिवीजन की बात करें तो यहां बारिश के चलते दो छोटे डंगे धवस्त हो गए हैं, तो सड़क किनारे बनी नालियां भी बारिश की भेंट चढ़ गई है। इसके अलावा इस डिवीजन की करीब आधा दर्जन लिंक सड़कों पर स्लाइड भी आए, जिन्हें विभाग द्वारा तुरंत हटा दिया गया। हालांकि बारिश के चलते पैचवर्क का कार्य बढ़ गया है। बारिश ने जिला की कई सड़कों की हालत बिगाड़ दी है। बारिश के बाद जिला की कई सड़कों पर गड्ढे उभर आए हैं। इससे लोक निर्माण विभाग को लाखों की चपत लगी है। कई जगह नालियों का पानी सड़कों पर बहने लगा है। सड़क मार्ग पर दौड़ने वाले वाहन चालकों को इसका सबसे ज्यादा खामियाजा भुगतना पड़ा है। वहीं जिला के कई हिस्सों में हाल में ही शुरू किया गया मरममत कार्य व पैचवर्क भी बारिश की भेंट चढ़ गया है। चौक चौराहों पर पड़े गड्ढों में बारिश का पानी भरने से हालत और खराब हो गई है। इसके चलते राहगीरों को खासा दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। जिला में लोक निर्माण विभाग के अधिकतर सड़क मार्गों को बारिश ने काफ ी गहरे जखम दिए हैं। लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी भी बारिश से हो रहे नुकसान के आंकड़े बनाने में जुटे हुए हैं, जो लगातार बढ़ रहे हैं। अभी तक हुई बारिशों से तीनों डिवीजनों में हुए नुक्सान से सड़कों पर स्पॉट होल के साथ टायरिंग उखड़ी है। बारिश से नुकसान के यह आंकड़े आने वाले दिनों में और ज्यादा बढ़ सकते हैं, क्योंकि मौसम विभाग ने इस सप्ताह भी तेज बारिश की संभावनाएं जताई हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App