बालिका दिवस… लापरवाही ने निगल ली नन्ही परी

By: Jan 25th, 2020 12:20 am

दौलतपुर चौक-जिला ऊना में एक तरफ जहां राज्य स्तरीय राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया जा रहा था तो दूसरी तरफ दौलतपुर चौक में एक नन्ही बच्ची सेप्टिक टैंक में गिरने से दर्दनाक मौत के आगोश में सो गई। अस्पताल प्रशासन की कथित लापरवाही के कारण हुए हादसे ने माता-पिता से उनकी नन्ही सदा के लिए बच्ची छीन ली। अस्पताल में बनाए गए सेप्टिक टैंक के सभी मेन होल गत्ते से ढके हुए थे। इनमें से एक होल में गिरकर बच्ची की दर्दनाक मौत हुई है। सामुदायिक अस्तपाल दौलतपुर चौक में शुक्रवार शाम को अढ़ाई बर्षीय बच्ची नन्ही परी की मौत ने सबकी आंखें नम कर दी। कोई सिस्टम को कोसने लगा तो कोई भाग्य को,  परंतु अस्पताल परिसर में उछलती कूदती नाचती गाती नन्ही परी की सेप्टिक टैंक में डूबने से मौत बडे़ सवाल खड़े कर गई। नन्ही परी अपने माता-पिता के साथ अस्पताल आई थी और अस्पताल की पहली मंजिल पर माता पिता किसी रिश्तेदार का कुशलक्षेम पूछने वार्ड में गए। दोपहर बाद तीन बजे का समय था, माता-पिता हाल चाल पूछने लगे, तो नन्ही परी खेलने लगी। कभी एक बेड के आगे तो कभी दूसरे। कभी अस्पताल की सीढि़यां उतरती तो कभी प्रांगण में खेलती। डंगोह में छोटी सी दुकान चलाने वाले परी के पिता उसे दो बार उठाकर ऊपर बार्ड में लाए, परंतु परी बार खेलने चली जाती। क्योंकि होनी को कुछ और ही मंजूर था। इस बार जब परी 10-12 मिनट न दिखी तो माता पिता ढूंढने लगे, खूब शोर भी मचाया। पुलिस को सूचना भी दी। पुलिस ने भी चारों ओर नाकेबंदी कर दी। मौके पर विधायक राजेश ठाकुर भी पहुंचे। आस-पास के दुकानदार तलाश में लगे। जब न मिली तो पुलिस ने सीसीटीवी जांचा तो पाया कि उक्त बच्ची सेप्टिक टैंक की तरफ जाते दिखी। गौर रहे अस्पताल में शौचालयों की सफाई का कार्य चल रहा था और शौचालय का ढक्कन खुला था। पुलिस का माथा ठनका और तुरंत पंप से टैंक खाली करवाया और बच्ची परी को बाहर निकाला। परी अचेत थी पर थोड़ी धड़कन चल रही थी, मौजूद डार्क्ट्स ने खूब मशक्कत की पर परी दम तोड़ गई। परी की मौत से मां का रो-रो कर बुरा हाल और पिता स्तब्ध हो गए है। जबकि सात वर्षीय बड़ा भाई अत्यंत दुखी और परेशान। यद्यपि पुलिस भी घटना की जांच कर रही है परंतु परी सदा के लिए दुनिया छोड़ गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App