बालूगंज जंक्शन को चौड़ा करेगी नगर निगम

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत होगा काम, लोगों को मिलेगी सुविधा

शिमला –स्मार्ट सिटी के तहत शिमला के बालूगंज के जंक्शन को चौड़ा किया जाएगा। बालूगंज के चौक में एक स्थान है जहां जगह कम होने से वहां आए दिन जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। इसे देखते हुए नगर निगम शिमला इस स्थान को चौड़ा करने जा रहा है। इसी को देखते हुए सोमवार को आयुक्त पंकज राय की अध्यक्षता में बालूगंज का ज्वाइंट साइट विजिट कि या गया। ऐसे में बालूगंज चौक में एमसी की दुकानों को पीछे किया जाएगा। यहां पर नई बिल्ंिडगस बनाई जाएंगी। ऐसे में वहां पर जो दुकाने हैं उन्हें पीछे शिफ्ट किया जाएगा, जिससे वहां को जो जंक्शन है वह चौड़ा हो सकें। स्मार्ट सिटी  के तहत इस कार्य में तेजी लाई जाएगी। इसी के साथ बालूगंज के स्कूल को भी स्मार्ट सिटी के तहत स्मार्ट स्कूल बनाया जाएगा।  अधिकतर इस स्कूल के साथ भी जाम की समस्या का एक आम कारण है। इसे देखते हुए आयुक्त ने निर्देश दिए हैं कि इस क्षेत्र की डिमार्केशन करवाकर इसके प्रोपोजल को तैयार किया जाएगा। जिससे इसका निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू किया जाए। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत शिमला नगर में आपदा प्रबंधन कार्यों के अंतर्गत विशेष सुरक्षित शालिकाओं का निर्माण किया जाएगा। यह जानकारी आज इस संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने दी। उन्होंने बताया कि इस सुरक्षित शालिकाओं में भूंकप के दौरान बचाव संभव होगा। इन आपदा प्रबंधन शालिकाओं में लोगों को चिकित्सा, भोजन इत्यादि की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।