बास्केटबाल में रुद्रा-ए स्पोर्ट्स क्लब चैंपियन

By: Jan 23rd, 2020 12:20 am

कुल्लू – नेहरू युवा केंद्र कुल्लू युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन ढालपुर खेल मैदान में किया गया, जिसमें हिमाचल प्रदेश बागबानी उत्पाद विपणन और प्रंसकर्ण निगम लिमिटिड के अध्यक्ष राम  सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुख्यातिथि को जिला युवा समन्वयक सोनिका चंद्रा ने कुल्वी टोपी व स्मृतिचिन्ह भेंट किया। प्रतियोगिता में कुल्लू खंड के विभिन्न महिला मंडल और युवा मंडल के सदस्यों ने हिस्सा, जिसमें पुरुष वर्ग में वालीबाल, बास्केटबाल, रसाकशी। महिला वर्ग में रस्सा कसी, घड़ा फोड़, म्यूजिकल चेयर रेस प्रमुख खेलें रहीं, जिसमें वालीबाल में 12 टीमें, बास्केटबाल  में  रस्साकशी में आठ टीमों ने हिस्सा लिया। बास्केटबाल में रुद्रा-ए स्पोर्ट्स क्लब ने प्रथम साथान हासिल लिया और वालीबाल में न्यूली प्रथम स्थान पर रही, जबकि बजौरा की टीम दूसरे स्थान पर रहा। रस्साकशी में सरस्वती महिला मंडल छवारा ने प्रथम स्थान और जीडीसी कुल्लू की टीम ने दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि घड़ाफोड़ में वंदना तथा चंपा तथा म्यूजिकल चैयर रेस में सुष्मिता ने बाजी मारी। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहयोग के लिए डीपी बुधराम, हरदेव सिंह, प्रकाश चंद, निरत राम, तुले राम, विनोद कुमार, पृथ्वी सिंह, पंकज और टीम समर्पण को सम्मानित किया। मंच का संचालन जेठ शघड़ी युवक मंडल के प्रधान पूर्ण चंद ने किया और इस कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवी नैना तथा सभी राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App