बिजली चोरी पर ठोंका 10 लाख जुर्माना

By: Jan 22nd, 2020 12:23 am

विद्युत बोर्ड ने गिरिपार के कफोटा और टिंबी सेक्शन में छापामारी कर 42 लोगों पर की कार्रवाई

पांवटा साहिब –विद्युत बोर्ड मंडल पांवटा साहिब ने गिरिपार क्षेत्र के कफोटा और टिंबी सेक्शन में बिजली चोरी के करीब चार दर्जन मामले पकड़ते हुए दस लाख रुपए जुर्माना लगाया है। बोर्ड की इस कार्रवाई से क्षेत्र के उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया है। हालांकि क्षेत्र के लोग इसे गत दिनों बिजली बोर्ड के खिलाफ आवाज उठाने की जवाबी कार्रवाई मान रहे हैं, लेकिन बिजली चोरी तो गैर कानूनी ही है। जानकारी के मुताबिक विद्युत बोर्ड मंडल पांवटा साहिब को लगातार बिजली चोरी के संकेत मिल रहे थे। बोर्ड के अधिकारी इस पर नजर रखे हुए थे। सूत्र बताते हैं कि क्षेत्र में मांग अनुसार लगाए गए ट्रांसफार्मर से कहीं अधिक बिजली की खपत की जा रही थी, जबकि मीटर रीडिंग अलग कहानी बयां कर रही थी। बोर्ड के अधिकारियों ने योजनाबद्ध तरीके से अधिशाषी अभियंता पांवटा साहिब डीएस ठाकुर की अध्यक्षता में टीम गठित कर छापामारी की कार्रवाई को अंजाम दिया। कार्रवाई के दौरान बोर्ड की टीम ने गिरिपार क्षेत्र के कफोटा व टिंबी में छापामारी कर 42 लोगों को बिजली की चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा। विभाग ने कार्रवाई करते हुए दस लाख का जुर्माना ठोका और बिजली मीटर भी अपने कब्जे में लिए हैं। बताया जा रहा है कि गिरिपार क्षेत्र के कफोटा व टिंबी में बिजली की ओवरलोड होने के कारण बार-बार बिजली के ट्रांसफार्मर जल रहे थे, जिस कारण विभाग को लाखों रुपए की चपत लग रही थी। इसके साथ लोगों को भी बिजली की समस्या से जूझना पड़ रहा है। उधर पूछे जाने पर विद्युत बोर्ड पांवटा साहिब के अधिशाषी अभियंता डीएस ठाकुर ने बताया कि टीम गठित कर कफोटा व टिंबी में घरों में छापामारी की गई। छापामारी के दौरान कफोटा में 24 व टिंबी में 18 घरों में बिजली चोरी करते हुए पाए गए। उन्होंने बताया कि गिरिपार क्षेत्र में बिजली के चोरी होने के कारण बार-बार ट्रांसफार्मर जल रहे थे, जिससे लोगों को भी बिजली की समस्या हो रही थी, जिसके बाद मंगलवार को कफोटा व टिंबी में छापामारी की गई। छापामारी के दौरान 42 लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए, जिनके मीटर उतार कर दस लाख जुर्माना किया गया है। यह कार्रवाई जारी रहेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App