बिजी शेड्यूल पर भड़के कोहली, कहा- अब तो सीधे स्टेडियम पर लैंडिंग करके खेलना होगा

By: Jan 23rd, 2020 4:20 pm

विराट कोहली (फाइल फोटो)भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को कहा कि क्रिकेटर अब उस स्थिति के करीब पहुंच रहे हैं जब स्टेडियम पर ही सीधे उतरकर खेलना शुरू करना होगा. भारत पांच मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में शुक्रवार को न्यूजीलैंड से खेलेगा. इससे पांच दिन पहले ही भारत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खत्म हुई है.कोहली ने पहले टी-20 से एक दिन पूर्व कहा, ‘अब हम उस स्थिति के निकट पहुंच रहे हैं कि सीधे स्टेडियम पर लैंडिंग करके खेलना होगा. कार्यक्रम इतना व्यस्त हो गया है, लेकिन इतनी यात्रा करके अलग टाइम जोन वाले देश में आकर तुरंत ढल जाना आसान नहीं होता.’ उन्होंने कहा, ‘मुझे यकीन है कि भविष्य में इन चीजों को भी ध्यान में रखा जाएगा. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ऐसा ही है जहां लगातार खेलना होता है.’31 साल के कोहली ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली सीरीज वनडे सीरीज थी तो हम मैदान पर काफी समय रहे. उससे पहले कुछ टी-20 खेले. पिछले तीन मैच टी-20 नहीं थे तो अब हमारे लिए यहां खेलना आसान होगा.’ उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड में क्रिकेटरों को दूसरे देशों की तरह सिर पर नहीं बिठाया जाता, लिहाजा यहां खेलना इत्मीनान से भरा होता है.कोहली पहली बार न्यूजीलैंड में टी-20 खेलेंगे. उन्होंने कहा, ‘न्यूजीलैंड दौरे पर राहत रहती है. हर दौरे पर इसकी बानगी मिलती है कि वहां क्रिकेट का क्या दर्जा है. यहां इसे काम की तरह लिया जाता है. यह जीवन का सबसे अहम पहलू नहीं है और न ही बहुत ज्यादा तवज्जो दी जाती है. यह कीवी संस्कृति का हिस्सा है और यह एक खेल ही है.’ कोहली ने हालांकि कहा, ‘लेकिन कीवी टीम भी हर मैच जीतने के इरादे से उतरती है. सब कुछ काफी संतुलित है और यहां खेलना बहुत अच्छा लगता है. कीवी खिलाड़ी काफी शांतचित्त और पेशेवर रहते हैं.’गौरतलब है कि विराट कोहली न्यूजीलैंड में पहली बार टी-20 इंटरनेशनल खेलेंगे. उन्होंने कीवियों के खिलाफ 5 टी-20 जरूर खेले हैं, लेकिन सभी अपनी धरती पर. उन्होंने इन पांच टी-20 में 49.25 की औसत से 197 रन बनाए हैं. उनका उच्चतम स्कोर 70 रन रहा है.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App