बिना धूप हिमाचल को विटामिन-डी की कमी

By: Jan 15th, 2020 12:30 am

सर्द मौसम में एक महीने के भीतर ही चपेट में आए हजारों लोग, मेडिकल कालेजों की ओपीडी में पहुंच रहे केस

शिमला  – कड़ाके की सर्दी से फिर एक हजार हिमाचलियों में विटामिन-डी की कमी आई है। सर्द हुए मौसम से ये प्रभाव प्रदेश के लोगों पर पड़ा दिखा है, जिसका खुलासा प्रदेश के मेडिकल कालेजों की ओपीडी में हुआ है, जिसमें एक माह के भीतर ही लगभग एक हजार लोगों में विटामिन-डी की काफी कमी पाई गई है। दिसंबर के  बीच माह से लेकर अब तक ये लोग विटामिन-डी के प्रभाव में आए हैं। आईजीएमसी, टांडा मेडिकल कालेज समेत अन्य तीन कालेजों की मेडिसिन ओपीडी में आने वाले मरीजों के ग्राफ को लेकर ये तथ्य सामने आए हैं, जिसमें लगभग तीस दिन के भीतर ही लगभग चार सौ मरीजों में विटामिन-डी की कमी आंकी गई है। वहीं, जिला अस्पतालों में भी लगभग तीन सौ मरीजों ने विटामिन-डी की कमी को लेकर अस्पताल में चैक करवाया है। बाकी मरीजों ने सीएचसी और पीएचसी में चैक करवाया है। हालांकि अब मरीजों को विटामिन-डी की कमी दूर करने की दवाएं पर्ची पर लिखी जा रही हैं, लेकिन इस बार प्रदेश के मौसम की स्थिति ने विडामिन-डी की कमी को लेकर हैल्थ अलर्ट जारी किया है। ये भी सामने आया है कि  शिमला समेत कुल्लू, चंबा व  अन्य क्षेत्रोंे में भी संबंधित अस्पतालों की ओपीडी में विटामिन-डी के प्रभावितों का ग्राफ अभी भी बढ़ रहा है। हालांकि पिछले वर्ष भी विटामिन-डी के प्रभावितों ने दस्तक दी थी, लेकिन इस बार भी विशेषज्ञों ने साफ कहा है कि लोगों को सूर्य की रोशनी सीधे नहीं मिलने के कारण इस बार भी विटामिन-डी के प्रभावितों का आंकड़ा दर्ज किया गया है। कारण यह है कि प्रदेश में धूप बहुत ही कम कुछ ही क्षेत्रों में पड़ी है। सबसे ज्यादा मरीज शिमला के अस्पतालों में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। संबंधित ओपीडी में मरीज सबसे ज्यादा थकान की शिकायत लेकर आए हैं। वहीं, हाइपोथर्मिया की दिक्कत भी मरीजों में देखी जा रही है। आईजीएमसी, रिपन और केएनएच में  ही दो माह के भीतर चार सौ प्रभावित विटामिन-डी की कमी से प्रभावित हुए हैं।

चपेट में बुजुर्ग नहीं, कई युवा

तीस दिन के भीतर अस्पतालों की ओपीडी पर गौर करें, तो जिन मरीजों में विटामिन-डी की कमी पाई गई है, उनकी उम्र तीस से चालीस वर्ष के आसपास भी है। हालांकि बच्चों में विटामिन की कमी अकसर ज्यादा देखने में मिलती है, लेकिन इस वर्ष प्रदेश में सर्दी ने युवाआें को भी विटामिन-डी की कमी की चपेट में ले लिया है। विशेषज्ञ कहते हैं कि पहले से ही प्रदेश के लोगों में विटामिन तय स्तर से काफी कम आंका जाता है, लेकिन इस बार प्रदेश में इतनी सर्दी पड़ी है कि इससे एकाएक प्रदेश के लोगों में विटामिन का ग्राफ बढ़ा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App