बिनोदिनी दासी की बायोपिक में काम नही करेंगी दीपिका

By: Jan 20th, 2020 12:03 am

मुंबई – बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने बंगला फिल्मों की अभिनेत्री-गायिका ‘बिनोदिनी दासी’ की बायोपिक में काम करने से इंकार कर दिया है। बॉलीवुड फिल्म निर्देशक प्रदीप सरकार ‘बिनोदिनी दासी’ के जीवन पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। यह फिल्म 19 वीं सदी की बंगाली थिएटर एक्ट्रेस-गायिका बिनोदिनी दासी के जीवन पर आधारित है, जिन्हें नाटी बिनोदिनी के नाम से भी जाना जाता है। बिनोदिनी दासी ने एक दशक से अधिक समय तक कोलकाता के स्टेज पर राज किया था। इस फिल्म के लिये प्रदीप सरकार ने कुछ महीने पहले उन्होंने दीपिका से मुलाकात की थी। दीपिका को कहानी पसंद आई थी और वह स्क्रिप्ट पढ़ने को तैयार हो गई थी लेकिन फिर वह छपाक के प्रमोशन में व्यस्त हो गई और उन्होंने प्रदीप सरकार को यह कहते हुए अधर में लटकाए रखा कि वह उनसे इस विषय पर वापिस बात करेंगी। अंत में दीपिका की टीम ने कहा है कि वह फिल्म नहीं कर सकती क्योंकि वह लाइट-हार्टेड फिल्म करना चाहती है न की भारी या गंभीर फिल्म जो उन्हें इमोशनली ड्रेन कर दें। विनोदनी दासी ने प्रसिद्ध अभिनेता और नाटककार गिरीश चंद्र घोष से अभिनय सीखा था और स्टार थियेटर की सह-स्थापना की थी। नाटी बिनोदिनी ने 12 साल की उम्र में अभिनय करना शुरू कर दिया था और वैवाहिक जीवन के चलते 23 साल की उम्र में स्टेज छोड़ दिया था। उन्होंने दो आत्मकथायें आमार कथा (मेरा जीवन) और आमार अभिनेत्री जीबन (मेरा जीवन रंगमंच में) लिखी है। उन्होंने विभिन्न नाटकों में 80 से अधिक भूमिकायें निभाईं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App