बीपीएस चंबा के स्कूलों में मिलेगी आधुनिक शिक्षा

By: Jan 11th, 2020 12:20 am

चंबा –पहाड़ी एवं पिछड़े जिला चंबा में वर्ष 19971 से शिक्षा की लौे जला रहे भारतीय पब्लिक स्कूल चंबा का नए सत्र  (2020-21) में अंकीकरण हो जाएगा। लिहाजा 2020-21 का सत्र भारतीय पब्लिक स्कूलों के लिए एक स्वर्णकाल होगा। शुक्रवार को भारतीय पब्लिक स्कूल चंबा की ओर से अग्र जयंती वार्षिक उत्सव का आयोजन किया। भारतीय पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चंबा में आयोजित किए समारोह का शुभारंभ स्कूल के अध्यक्ष धर्म मल्होत्रा ने किया। वहीं, बीपीएस सुल्तानपुर में उपाध्यक्ष धु्रव शर्मा वहीं सरोल में कोषाध्यक्ष सुनील प्लाह ने किया। इस दौरान अध्यक्ष धर्म मल्होत्रा ने कहा कि  भारतीय पब्लिक स्कूल के पहले अध्यक्ष पूर्व शिक्षा मंत्री सागर चंद नैय्यर रहे। उसके बाद शाम लाल महाजन, राम कुमार उसके बाद मंगत राम स्कूल के अध्यक्ष रह चुके है। उन्हांेने कहा कि भारतीय पब्लिक  स्कूल चंबा में पिछडे़ जिला के छात्रों को बेहतर शिक्षा प्रदान कर रहा है। इस दौरान उन्होंने स्कूल में सेवाएं दे रहे शिक्षकों के प्रयासों की भी सराहना की। साथ ही कहा कि नए सत्र से बीपीएस चंबा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना (पूर्ण भारत अंकीरण) को पूरा करने जा रहा है। पूर्ण रूप से अंकीकरण हो जाने के बाद स्कूलों में छात्रों को अत्यधुनिक स्तर की शिक्षा मिलना शुरू होगी। इस दौरान बीपीएस के सभी स्कूलों में उच्च एवं बेहतर शिक्षा प्रदान करने की भी बात कही। इस मौके पर बीपीएसएस स्कूल चंबा की प्रधानाचार्य भुवन शर्मा, बीपीएस सुल्तानपुर की प्रधानाध्यापक दर्शन कौर, सरोल से राजेंद्र चौहान एवं मुगला स्कूल से प्रधानाध्यापक आकाश शर्मा सहित छात्र अविभावक एवं अन्य गणमान्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App