बुमराह को पॉली उमरीगर अवार्ड

By: Jan 13th, 2020 12:07 am

मुंबई –भारत की तेज गेंदबाजी सनसनी जसप्रीत बुमराह को रविवार को बीसीसीआई वार्षिक पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर (2018-19) के लिए प्रतिष्ठित पॉली उमरीगर अवार्ड मिला है। उधर, विश्व के नंबर एक एकदिवसीय गेंदबाज बुमराह ने अपना टेस्ट पदार्पण भारत के जनवरी 2018 में दक्षिण अफ्रीका के दौरे में किया था और उन्होंने उसके बाद से पीछे मुड़कर नहीं देखा। बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज में एक पारी में पांच-पांच विकेट हासिल किए और यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले और एकमात्र एशियाई गेंदबाज बने। उन्होंने भारत को आस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज 2-1 से जीतने तथा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी बरकरार रखने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। बुमराह को जहां पुरुष वर्ग में शीर्ष पुरस्कार मिलेगा, वहीं पूनम यादव को महिला वर्ग में सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का पुरस्कार दिया गया। लेग स्पिनर पूनम को पिछले साल अर्जुन पुरस्कार मिला था और अब उन्हें सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर के पुरस्कार से नवाजा गया। पूर्व भारतीय कप्तानों कृष्णामाचारी श्रीकांत और अंजुम चोपड़ा को क्रमशः कर्नल सीके नायुडू लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड और बीसीसीआई लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड फॉर वूमन दिया गया। समारोह में टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और मध्य क्रम के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को भी अवार्ड से नवाजा गया। पुजारा को साल 2018-19 में टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए दिलीप सरदेसाई अवार्ड दिया गया। उन्होंने इस दौरान आठ टेस्ट मैच में 52.07 के औसत से 677 रन बनाए थे। मयंक पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दोहरा शतक जमाकर सुर्खियों में आए थे। उन्हें सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय पदार्पण अवार्ड से नवाजा जाएगा। युवा खिलाड़ी शेफाली वर्मा को दो अवार्ड मिले। शेफाली को महिला क्रिकेट में सबसे बेहतरीन अंतरराष्ट्रीय पदार्पण अवार्ड मिला। शेफाली ने नौ टी-20 मैचों में 222 रन बनाए हैं। इसके अलावा 2018-19 सत्र में जूनियर घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें जगमोहन डालमिया अवार्ड से भी सम्मानित किया गया। उन्होंने 46 मैचों में सात शतक और पांच अर्द्धशतक सहित वनडे और टी-20 को मिलाकर कुल 1923 रन बनाए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App