बेटियों की सुरक्षा की दिलाई शपथ

सोलन में मनाया जिला स्तरीय राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम, सहायक आयुक्त भानू गुप्ता ने की शिरकत

सोलन –सहायक आयुक्त सोलन भानू गुप्ता ने कहा कि समाज में बालिकाओं की सुरक्षा, उनके सम्मान जनक जीवनयापन एवं सशक्तिकरण के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है तभी वे पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर बेहतर समाज निर्माण में सहायक हो सकती हैं। भानू गुप्ता शुक्रवार को यहां महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे। भानू गुप्ता ने कहा कि बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति सजग करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि आज बेटियां जीवन के हर क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रही हैं। खेलकूद, राजनीति, सेना सहित विभिन्न क्षेत्रों में बालिकाओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने सामाजिक गतिविधियों एवं विकास में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने तथा उन्हें सशक्त व सक्षम बनाने के लिए प्रभावशाली योजनाएं आरंभ की हैं। महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने तथा उन्हें आपातकालीन स्थिति में तुरंत सहायता के लिए गुडि़या हेल्पलाइन-1515 आरंभ की गई है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए शक्ति बटन ऐप शुरू की गई है, जिसके माध्यम माध्यम से महिलाओं को संकट की घड़ी में लाल बटन दबाकर तुरंत पुलिस की सहायता प्राप्त की जा सकती है। वन स्टाप सेंटर सोलन की प्रशासक नीलम मेहता ने इस अवसर पर कहा कि केंद्रीय महिला एवं बाल विकास विभाग के सौजन्य से देश में लगभग 500 वन स्टाप सेंटर कार्य कर रहे हैं। क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में वन स्टाप क्राइसिस सेंटर हर समय अपनी सेवाएं दे रहा है। पीडि़त महिला इस केंद्र पर जाकर सहायता प्राप्त कर सकती है। कार्यकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. पदम शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के तहत हस्ताक्षर पट्ट पर हस्ताक्षर किए गए तथा बेटियों की सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर नवजात बालिकाओं, उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर जिला कल्याण अधिकारी बीएस ठाकुर, जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष विजय लांबा, सदस्य अमन दीप, कृष्णा, ग्राम पंचायत जौणाजी के प्रधान वनीता सुराय, सीडीपीओ धर्मपुर वीना कश्यप, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं उपस्थित रहीं।