बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान का आगाज

हमीरपुर में कार्यक्रम का उपायुक्त हरिकेश मीणा ने किया शुभारंभ

हमीरपुर –बाल विकास परियोजना विभाग  हमीरपुर द्वारा 20 जनवरी से 26 जनवरी तक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सप्ताह मनाया जा रहा है। इस दौरान जिला में बेटियों के प्रति लोगों में सकारात्मक सोच पैदा करने को लेकर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस अभियान का शुभारंभ उपायुक्त हरिकेश मीणा ने डीसी आफिस परिसर से हस्ताक्षर  कर शुभारंभ किया। इस हस्ताक्षर अभियान में लोगों ने अपने हस्ताक्षर कर बेटियों को पढ़ाने व सुरक्षा को लेकर शपथ भी ली। जिला कार्यक्रम अधिकारी हुक्म चंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जिला में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन कर लोगों को बेटियों के प्रति जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत  21 को प्रभात फेरी, 22 जनवरी को नारा लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी।