…बेटी बचाने आगे आए पुलिस जवान

By: Jan 29th, 2020 12:03 am

सोलन – बेटी बचाने के लिए पुलिस का एक जवान आगे आया है। उन्होंने बेटियों के प्रति अपनी भावनाएं अपनी मधुर आवाज के माध्यम से व्यक्त की हैं। इस सोंग का पोस्टर मंगलवार को लांच किया गया है।  गायक व पुलिस जवान कमल हीर के सॉन्ग ‘कहानी एक बेटी की’ के माध्यम से बताया है कि बेटी होना कितना आवश्यक है और वह कितनी कठिनाइयों के बाद भी हंसकर कार्य करती है। इस बारे पूरी विस्तार से समझने की कोशिश की है। इस गीत का पोस्टर सामाजिक न्याय अधिकारिता एवं सहकारिता मंत्री डा. राजीव सहजल द्वारा लांच किया है। कहानी एक बेटी के पोस्टर को लांच करते हुए मंत्री भी अपने आप को गर्वान्वित महसूस कर रहे हैं। कमल हीर हिमाचल प्रदेश पुलिस में तैनात हैं और इस दौरान वह बेहतर कार्य कर रहे हैं। कमल हीर ने इससे पहले बोल बाबा कवर भजन भी गाया है और इस भजन को यू-ट्यूब के माध्यम से 25 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। इसके बाद उन्होंने एक बेटी पर कहानी बनानी शुरू की और उसे सोंग के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। जल्द ही उनका बेटियों पर आधारित गीत मार्केट में आएगा। कमल हीर ने बताया कि सॉन्ग् गाने का यह सफर जागरण व चौकी से हुआ और यहां तक पहुंच गया हूं। उन्होंने बताया कि बेटियों के लिए बनाए गए इस सॉन्ग में एक व्यक्ति ऐसा है, जिसकी कोई संतान नहीं है। उस व्यक्ति को एक बेटी मिलती है, जिसे व्यक्ति पढ़ाता-लिखाता है और देश-दुनिया को देखते हुए हर चीज से परिपक्व बनाता है और अंत में वही लड़की जज बनती है। इससे गायक संदेश यह है कि बेटी को पढ़ा-लिखाकर बड़ा बनाना चाहिए। इस दौरान सामाजिक न्याय अधिकारिता एवं सहकारिता मंत्री डा. राजीव सहजल ने सभी को बधाई दी।

इनकी भी भागीदारी

बेटियों के लिए बनाए गए सॉन्ग में कमल हीर के अलावा ललित, पुरुषोत्तम, अंकुश का सहयोग है। इस सॉन्ग का वीडियो विजय कश्यप द्वारा बनाया गया है और ऑडियो कविस रिकॉर्ड्स द्वारा की गई है। यह सॉन्ग बनाने में गुरु परविंदर सिंह नामधारी का भी सहयोग है। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App