बेहतरीन एसएमसी को सम्मान

By: Jan 27th, 2020 12:22 am

न्यू कालोनी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष ने किया सम्मानित

मंडी – राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला न्यू कॉलोनी में प्रदेश सरकार द्वारा संचालित उत्कृष्ट स्कूल प्रबंधन कमेटियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्यातिथि के रूप में जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी  रणवीर सिंह ने शिकरत की, जबकि विशेष अतिथि के रूप में पुष्पराज कात्यायन उपाध्यक्ष जिला मंडी भारतीय जनता पार्टी एवं महामंत्री महेंद्र पाल उपस्थित रहे। इस अायोजन में शिक्षा खंड सदर-एक  के राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला न्यू कालोनी के स्कूल प्रबंधन कमेटी के सदस्यों ने एवं शिवा युवक मंडल जेल रोड, शिव शक्ति महिला मंडल जेल रोड, रामेश्वरी मंदिर कमेटी जेल रोड  व स्थानीय जनता ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी सदर-एक मीना शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं  मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके पश्चात कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला के प्री प्राइमरी तथा प्राइमरी के नन्हे बच्चों ने अपने नृत्य की प्रस्तुति दी और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या मंडी  की छात्राओं ने लोक नृत्य प्रस्तुत करके समारोह की गरिमा बढ़ाई। कार्यक्रम में जिला परियोजना अधिकारी श्री बलबीर भारद्वाज  ने समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत सरकार द्वारा पाठशाला प्रबंधन समितियों को सुदृढ़ करने हेतु व पाठशाला विकास में पाठशाला प्रबंधन समिति के दायित्व और भूमिका पर प्रकाश डाला। राजकीय प्राथमिक शिक्षा संघ के सदर खंड के अध्यक्ष  बलविंदर कुमार ने सभी अतिथियों का इस समारोह में आने पर धन्यवाद किया। इस दौरान प्राथमिक स्तर पर बायर, माध्यमिक स्तर पर पधियूं, उच्च पाठशाला स्तर पर रोपा और वरिष्ठ पाठशाला स्तर पर कैहनवाल की विद्यालय प्रबंधन समितियों को सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि  रणवीर सिंह  ने त्कृष्ट विद्यालय प्रबंधन समितियों को चयनित होने पर शुभकामनाएं दीं। मुख्य अतिथि द्वारा राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला न्यू कॉलोनी को 5000 रुपए का नकद इनाम दिया गया ।  इस कार्यक्रम में करीब 300 लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर कार्यक्रम में नगर परिषद  उपाध्यक्ष  वीरेंद्र शर्मा, जिला परिषद सदस्य सावित्री देवी, पार्षद जितेंद्र शर्मा, पंकज चंदेल महामंत्री महासचिव सहित अन्य उपस्थित रहे।   


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App