भगेड़ में टकराईं दो कारें, तीन घायल

By: Jan 24th, 2020 12:20 am

एनएच-103 पर  पड़ी बजरी पर स्किड होने से हुआ हादसा, जाम लगा

घुमारवीं –शिमला-धर्मशाला नेशनल हाई-वे 103 पर बिलासपुर के भगेड़ के पास गुरुवार को दो कारों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इसमें करीब तीन लोग घायल हो गए। घायलों को गंभीर चोटें आई हैं। घायलों को तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से क्षेेत्रीय अस्पताल बिलासपुर ले जाया गया। वहीं, इस सड़क हादसे के चलते सड़क के दोनों ओर कुछ देर के लिए यातायात भी बाधित रहा, जिसे बाद में भगेड़ चौक पर तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने खुलवाया।  इस हादसे का कारण एनएच के बीचोंबीच पड़ी बजरी बताई जा रही है, जिसमें स्किड होकर कारें आपस में टकरा गई और दोनों कारें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि टक्कर के बाद दोनों गाडि़यां सड़क के दूसरी ओर चली गईं। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क खराब होने की वजह से यहां रोजाना हादसे हो रहे हैं। पिछले कल भी इसी जगह पर एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति की टांग टूट गई थी। उन्होंने कहा कि प्रशासन व संबंधित विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है, जिससे रोजाना दुर्घटनाएं हो रही हैं। ऐसा लगता है कि विभाग किसी बड़े हादसे के होने का इंतजार कर रहा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि सड़क की हालत को जल्द से जल्द सुधारा जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App