भाखड़ा में स्थापित होगी दीनबंधु की प्रतिमा

By: Jan 29th, 2020 12:02 am

पंचकूला – केंद्रीय जलशक्ति, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री  रतन लाल कटारिया ने कहा कि भाखड़ा डैम को बनवाने में संयुक्त पंजाब के तत्कालीन कृषि मंत्री चौधरी छोटूराम का विशेष योगदान रहा है। उनके इस योगदान को देखते हुए चौधरी छोटूराम की प्रतिमा भाखड़ा डैम पर स्थापित की जाएगी। कटारिया मंगलवार को बसंत पंचमी तथा दीनबंधु किसान-मजदूरों के मसीहा चौधरी छोटूराम के 139वें जन्म दिन के अवसर पर आयोजित समारोह में बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने दीनबंधु छोटूराम को महान कर्मयोगी बताते हुए कहा कि भारत को महान देश बनाने में उनकी विशेष भूमिका रही है। केंद्रीय जलशक्ति, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ने लोगों से आह्वान किया कि वे एकजुट होकर देश को मजबूती दें ताकि विदेशी ताकतें हमारी तरफ आंख उठाकर न देख सकें। उन्होंने जल संरक्षण को समाज के लिए अहम बताया और कहा कि केंद्र सरकार ने जल ही जीवन अभियान चलाकर वर्ष 2024 तक देश के 18 करोड़ परिवारों को नल से जल देने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने गंगा की सफाई के लिए 30ए000 करोड़ रूपए का बजट रखा है ताकि गंगा की सफाई कर जल व पर्यावरण शुद्ध किया जा सके। उन्होंने पंचकूला के छोटूराम भवन में सोलर-प्लांट लगवाने का आश्वासन दिया। विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित चंडीगढ़ की मेयर राजबाला मलिक ने दीनबंधु चैधरी छोटूराम को नैतिक साहस की मिशाल बताया और कहा कि ब्रिटिश शासनकाल में दीनबंधु चैधरी छोटूराम ने किसान व मजदूरों के लिए जो कार्य किए उनके लिए आज कमेरा वर्ग उनका आभारी है। उन्होनें लोंगों से दीनबंधु के बताए आदर्शों पर चलने का आहवान किया। समारोह की अध्यक्षता कर रहे जाट सभा पंचकूला व चंडीगढ़ के प्रधान डा. महेंद्र सिंह मलिक ने दीनबंधु के जीवन से जुडे़ विभिन्न प्रसंगों का जिक्त्र करते हुए कहा कि चैधरी छोटूराम किसी वर्ग विशेष या जाति विशेष के नहीं बल्कि मजदूर व किसान हितैषी थेए उन्होंने अंग्रेजों से ऐसे कानून खत्म करवा, जिनसे किसान व मजदूर का शोषण किया जाता था। उन्होंने कहा कि हालांकि चौधरी छोटूराम का जन्मदिन 24 नवंबर को हुआ था परंतु वे अपना जन्मदिन बसंत पंचमी के दिन मनाते थे।

इन राज्यों के पदाधिकारी रहे मौजूद

सभी अतिथियों ने समारोह में दीनबंधु चौधरी छोटूराम की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्घांजलि दी। इस समारोह में चैधरी छोटूराम सेवा सदन कटरा-जम्मू के अध्यक्ष सर्वजीत सिंह जोहल एबिजनौर से सुरेश आर्य, उत्तराखंड जाट महासभा देहरादून के अध्यक्ष ओमपाल राठी समेत जम्मू-कश्मीरए,आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, असम, उतराखंड समेत देशभर के विभिन्न राज्यों से समाजसेवी व बुद्घिजीवी शामिल हुए। इनके अलावा जाट सभा के महासचिव राजकपूर मलिक, उपाध्यक्ष  जयपाल पुनिया,सचिव बीण्एस गिल, खजांची  राजेंद्र खर्ब, आरआर श्योराण, श्रीमती सावित्री देशवाल, महाबीर फौगाट, नरेश दहिया समेत कार्यकारिणी सभा एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी व सदस्य भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App