भाजपा-जजपा के घोषणा पत्रों के वादों पर चर्चा

By: Jan 25th, 2020 12:02 am

पंचकूला – हरियाणा के गृहमंत्री अनिल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी के कॉमन मिनिमम प्रोग्राम की बैठक में शुक्रवार को 33 बिन्दुओं पर सहमति बन गई है। इनकी घोषणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल तथा उपमुख्यमंत्री चौटाला के संज्ञान में लाने के बाद की जाएगी। विज ने दोनों पार्टियों के सदस्यों की समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता में कहा कि प्रदेश के लोगों के जीवन स्तर को उन्नत करने के लिए पार्टियां कृत्संकल्प है, इसलिए दोनों ही पार्टियों के घोषणा पत्रों पर गहनता से विचार किया जा रहा है। बैठक में दोनों पार्टियों के घोषणा पत्रों में किए गए वादों का आर्थिक एवं कानूनी पहलुओं पर मंथन किया जाएगा। अगली बैठक शीघ्र ही की जाएगी। पार्टियों के घोषणा पत्रों में किए गए वादों को आगामी 2.3 बैठकों में सहमति बनाई जाएगी। बैठक में शिक्षा मंत्री कंवरपाल, राज्यमंत्री अनूप, पूर्व मंत्री ओपी धनखड़, महाधिवक्ता बलदेव, कार्मिक, प्रशिक्षण, सतर्कता और संसदीय कार्य विभाग के सचिव, नितिन यादव भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App