भाजपा जीती, तो सरकारी जमीनों से हटा देंगे मस्जिदें

By: Jan 29th, 2020 12:05 am

अब प्रवेश वर्मा विवादित बोल

नई दिल्ली – दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच पश्चिमी दिल्ली से भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने विवादित बयान देते हुए कहा है कि अगर दिल्ली में सत्ता में आए तो एक महीने के अंदर सरकारी जमीन पर बनी सभी मस्जिदों को हटा दूंगा। भाजपा सांसद ने कहा है कि जब दिल्ली में मेरी सरकार बन गई तो 11 फरवरी के बाद एक महीने में मेरे लोकसभा क्षेत्र में जितनी भी मस्जिदें सरकारी जमीन पर बनी हैं, उन सभी को हटा दूंगा। ऐसी एक भी मस्जिद को नहीं छोड़ूंगा। भाजपा सांसद ने साथ ही कहा कि अगर दिल्ली में सत्ता में आए तो एक घंटे में शाहीन बाग खाली करा लेंगे। सभी जानते हैं कि वहां कौन लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। इनका मकसद सीएए को समझना नहीं है। प्रवेश वर्मा यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि कश्मीर की तरह दिल्ली के एक कोने में भी आग लगी है। ये लोग आपके घर में घुसकर मारेंगे। मोदी नहीं होंगे तो ये लोग आपको काट डालेंगे।  इसके अलावा केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के बयान का समर्थन करते हुए प्रवेश वर्मा ने कहा कि गद्दारों को गोली मारनी ही चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं किसी नोटिस से नहीं डरता हूं। अनुराग ठाकुर के बयान को लेकर चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस भी भेजा है।  प्रवेश वर्मा ने कहा कि शाहीनबाग में लाखों लोग जमा हैं। दिल्ली की जनता को सोचना होगा और निर्णय करना होगा। वे आपके घर में घुसेंगे। अपकी बहन-बेटियों का रेप करेंगे। उनकी हत्या कर देंगे। आज समय है, कल मोदी जी और अमित शाह आपको बचाने नहीं आएंगे। कल अगर कोई और प्रधानमंत्री बन गया तो देश की जनता खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App