भानुपल्ली-बैरी रेललाइन को 40 करोड़

By: Jan 15th, 2020 12:30 am

वित्त महकमे ने दी मंजूरी, हिमाचल सरकार को देने हैं कुल 106 करोड़ रुपए

शिमला – भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेललाइन को प्रदेश सरकार ने 40 करोड़ की धनराशि जारी की है। वित्त विभाग ने इस राशि को मंजूरी दे दी है। राज्य सरकार ने अपने हिस्से के रूप में इस रेललाइन के लिए 106 करोड़ की राशि देनी है, जिसमें से 40 करोड़ रुपए अभी दिए जा रहे हैं। बताया जाता है कि हिस्सेदारी की पूरी राशि देने की डिमांड परिवहन महकमे ने वित्त एवं योजना विभाग को भेजी थी, मगर यह पूरी राशि अभी जारी नहीं हो सकी है। उम्मीद की जा रही है कि वित्त वर्ष के अंत में शेष राशि को भी दे दिया जाएगा ताकि इस रेल लाइन के निर्माण का काम तेज गति के साथ चले। बता दें सामरिक दृष्टि से अत्यंत महत्त्वपूर्ण भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेललाइन का निर्माण कार्य चल रहा है।  इसके तहत पंजाब राज्य से सटी बिलासपुर जिला की सीमा पर जंडौरी में डेढ़ किलोमीटर लंबी दो टनल बन रही है। रेल विकास निगम ने जंडौरी से लेकर कांगूवाली तक लगभग तीन किलोमीटर लंबी सात टनल निर्माण का जिम्मा हैदराबाद की एक कंपनी को 435 करोड़ में अवार्ड किया है। अभी हिमाचल की पंजाब से सटी सीमा पर जंडौरी में टनल-1 व टनल-2 का निर्माण कार्य चल रहा है। कंपनी द्वारा भू-कटाव व जमीन का लेबल तैयार किया जा रहा है। दोनों ही टनल लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबी है। इससे आगे कांगूवाली तक चार अन्य टनल पर भी काम होना है। इन सभी सातों टनल की कुल लंबाई तीन किलोमीटर बनती है। पंजाब के दोनाल नामक स्थान पर यह टनल निकलेगी। भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेल लाइन के तहत पहले चरण में बिलासपुर तक 52 किलोमीटर लाइन का निर्माण होना है। रेललाइन में छोटे और बड़े सभी को मिलाकर कुल पांच ब्रिज होंगे। रेललाइन की लंबाई बैरी तक कुल 62 किलोमीटर बनती है, लेकिन बिलासपुर तक 52 किलोमीटर का काम किया जाएगा। पंजाब की सीमा से सटे जंडौरी, दबट-मजारी, देहरड़ा, कांगूवाली, झीड़ा, कोटखास, नंदबैहल, टोबा-संगवाणा, नीलां, लखनू व धरोट में जमीन अधिग्रहण की गई है जिनको चरणबद्ध ढंग से मुआवजा दिया जा रहा है।

छह स्टेशन बनेंगे

भानुपल्ली-बिलासपुर रेल लाइन में छह स्टेशन बनेंगे, जिसके तहत पंजाब के थल्लू, उसके बाद हिमाचल में धरोट और इससे आगे बैहल के समीप बनेगा, जबकि जकातखाना, बिलासपुर और बैरी बरमाणा में स्टेशन बनेंगे। मेजर जंक्शन बिलासपुर शहर के समीप गोबिंदसागर किनारे बनेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App