भारी बर्फबारी ने रोकी रफ्तार

By: Jan 8th, 2020 12:25 am

खराब मौसम के बीच होटलों में दुबके सैलानी, सड़कों पर जोखिम भरा हुआ सफर

मनाली –मनाली में मंगलवार को भी भारी बर्फबारी का दौर जारी रहा। भारी बर्फबारी के चलते जहां मनाली शहर बर्फ के कैद में दिखाई दिया, वहीं जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है। सड़कों पर जहां गाडि़यों की आवाजाही अधिकतर क्षेत्रों में ठप हो गई हैं, वहीं पर्यटक बसें भी रांगढ़ी में ही रोक दी गई हैं। यही नहीं, शहर की सड़कों पर जमी बर्फ की मोटी चादर वाहन चालकों के लिए आफत बनी हुई है। हालांकि मनाली प्रशासन ने खराब मौसम के बीच भी सड़कों से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है, लेकिन आसमान से बरस रही सफेद आफत रूकने का नाम नहीं  ले रही है। भारी बर्फबारी के चलते जहां मंगलवार को अधिकतर सैलानी होटलों में ही दुबके रहे, वहीं कुछ सैलानियों ने मालरोड पर पहुंच ताजा हिमपात का लुत्फ उठाया। उल्लेखनीय है कि गत दो दिनों से मनाली में रुक-रुक कर हो रही हिमपात का दौर जहां सोमवार देर शाम से भारी हिमपात में बदल गया, वहीं सोमवार देर रात करीब 1200 सैलानी भी सोलंगनाला-मनाली सड़क पर फंस गए थे। ऐसे में प्रशासन ने जहां स्थानीय लोगों के साथ मिल सोमवार देर रात दो बजे तक रेस्क्यू आपरेशन चला सैलानियों को सुरक्षित मनाली पहुंचाया, वहीं मंगलवार को भी मनाली में भारी हिमपात को ध्यान में रख प्रशासन ने नेहरू कुंड से आगे पर्यटक वाहनों को जाने नहीं दिया। ऐसे में सैलानियों ने जहां नेहरू कुंड व मनाली के मालरोड पर बर्फ के बीच मौज मस्ती की, वहीं अधिकतर सैलानी मनाली के ठंडे मौसम का लुत्फ होटलों में रह कर उठाते रहे। मनु की नगरी मनाली में जहां गत दो दिनों से बर्फबारी का दौर जारी है, वहीं सैलानी भी इस बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। मनाली में मंगलवार देर शाम तक जहां चार इंच तक ताजा हिमपात दर्ज किया जा चुका था, वहीं सड़कों पर भी फॉर व्हील ड्राइव वाले ही वाहन दौड रहे थे। प्रशासन ने जहां भारी बर्फबारी को ध्यान में रख सैलानियों से अपील की है कि जब तक बर्फबारी का दौर थम नहीं जाता व सुरक्षित स्थलों पर ही रहे। भारी बर्फबारी के बीच पर्यटक नगरी के ऊंचाई वाले क्षेत्रोें में जाने का जोखिम न उठाएं। यहां बता दें कि मनाली में साल की शुरुआत में ही जहां भारी बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है, वहीं पर्यटक नगरी के लिए बर्फबारी किसी जैकपोट से कम नहीं है। बर्फबारी के बीच मनाली के अधिकतर होटल सैलानियों से पैक हैं और बर्फबारी की सूचना मिलने के बाद बाहरी राज्यों से आने वाले सैलानियों ने एड़वांस में भी होटलों में बुकिंग करवा रखी है। ऐसे में मनाली के पर्यटन कारोबारियों का कहना है कि साल की शुरुआत में जिस तरह पर्यटक नगरी मनाली में बर्फबारी का दौर शुरू हुआ है उससे मनाली के विंटर सीजन को रफ्तार मिली है। मनाली शहर जहां बर्फ पूरी तरह बर्फ से ढ़क चुका है, वहीं यहां बर्फ के दीदार करने के लिए पहुंच रहे सैलानी अपने ट्रीप को पूरा पैसा बसूल मान रहे हैं।  मंगलवार को सोलंगनाला, पलचान, कोठी, कुलंग व नेहरुकुंड सहित मनाली शहर में भारी हिमपात का दौर जारी रहा। उधर, रोहतांग सहित लाहुल-स्पीति और मनाली के पर्यटन स्थलों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। सैलानी बर्फ  के बीच मौज-मस्ती कर रहे हैं। रोहतांग व बारालाचा दर्रे सहित घाटी की ऊंची चोटियां बर्फ  से सफेद हो गई हैं। सैलानी आसमान से गिर रहे बर्फ के फाहों का आनंद ले रहे हैं। रोहतांग में मंगलवार देर शाम तक दो फुट ताजा हिमपात दर्ज किया गया था, जबकि राहनीनाला में डेढ़ फुट, मढ़ी में एक फुट, गुलाबा में एक फुट बर्फबारी दर्ज की गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App