भावानगर थाना चुना गया सर्वश्रेष्ठ

रिकांगपिओ –किन्नौर जिला में वर्ष 2019 में कानून व्यवस्था संतोष जनक रहा है लेकिन दुखद बात यह है कि कुछ वर्षों से जिला में हादसों व सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ बड़ा है। पुलिस की ओर से जारी आंकड़े बता रहे है कि इस वर्ष दुर्घटनाओं व सड़क हादसों में करीब 135 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है। जनसंख्या के आधार पर देखे तो यह आंकड़ा कांगड़ा व मंडी जैसे बड़े जिलों से भी अधिक है। किन्नौर पुलिस कप्तान एसआर राणा पत्रकारों से बात चीत में कहा कि पिछले कई वर्षों से किन्नौर जिला में हादसों व सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ बड़ा है। किन्नौर पुलिस वर्ष 2019 में जिला में कानून व्यवस्था को बनाए रखने में सफल रही। जिस के फलस्वरूप जिला में कानून व्यवस्था से सम्बंधित कोई गंभीर समस्या पैदा नही हुई। उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 में जिला में विभिन्न अपराध श्रेणियों में 338 मामले दर्ज हुए हैं। किन्नौर पुलिस द्वारा वाहन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विशेष अभियान के तहत 2018 की तुलना में इस वर्ष वाहन दुर्घटनाओं में कमी आई है। गत वर्ष जिला में शराब पीकर वाहन चलाने पर 900 वाहन चालकों के चालान किए गए। इसी तरह मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत वर्ष 2019 में किन्नौर पुलिस द्वारा 25749 चालान किए गए तथा 81,00.200 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। अवैध खनन पर रोकथाम पर वर्ष 2019 में माइनिंग अधिनियम के अंतर्गत 127 चालान किये गए तथा 6,84.600 रुपए का जुर्माना वसूला गया। उन्होंने कहा कि नशा हमारे समाज के लिए एक गंभीर समस्या बन चूका है। नशे के बढ़ते प्रचलन पर किन्नौर पुलिस द्वारा वर्ष 2019 में प्रभावी कार्यवाही अमल में लाई गई। वर्ष 2019 में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 72 मामले दर्ज किये गएए जबकि एनडीपीएस एक्ट के तहत 25 मामले दर्ज हुए है। नशे के दुष्प्रभावों के प्रति 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक किन्नौर पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। वर्ष 2019 में किन्नौर के सभी 6 पुलिस थानों में से भावनगर पुलिस थाना का कार्य प्रदर्शन श्रेष्ठ रहा है। पुलिस थाना भावनगर द्वारा आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 31 मामले तथा एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत 10 मामले दर्ज किये गए । पुलिस थाना भावनगर के कर्मचारियों को उनके इन प्रयासों के लिए पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किन्नौर पुलिस जनता के सेवा में सदैव तत्पर है। पुलिस किन्नौर जिले में शांतिप्रिय माहौल बनाने में लगातार प्रयासरत है।