भुंतर एयरपोर्ट में होटल बुकिंग सुविधा

एयरपोर्ट अथारिटी ने खोला काउंटर, निजी एजेंसी को सौंपा जिम्मा

भुंतर – देश विदेश से कुल्लू-मनाली हवाई मार्ग से आने वाले सैलानियों को अब होटल की बुकिंग के लिए परेशान होने की नौबत नहीं आएगी। एयरपोर्ट अथारिटी ने भुंतर एयरपोर्ट में ही सैलानियों की खातिर एक होटल बुकिंग कांउटर खोला है। इस काउंटर में सैलानी अपनी मनपसंद के होटल की बुकिंग यहीं पर आराम से कर सकेंगे। गुरुवार को एयरपोर्ट में इस काउंटर का शुभारंभ किया गया। काउंटर का जिम्मा निजी एजेंसी माइरस एंड रिजॉर्ट को दिया गया है। इस मौके पर एयरपोर्ट में एक संक्षिप्त कार्यक्रम का आयोजन किया। भुंतर एयरपोर्ट के निदेशक नीरज कुमार श्रीवास्तव सहित उक्त एजेंसी के अधिकारी व एयरपोर्ट के अन्य अधिकारी इस दौरान विशेष तौर पर मौजूद रहे। एयरपोर्ट निदेशक ने इस मौके पर कहा कि हाल ही में इस संदर्भ में प्रक्रिया को आरंभ किया गया था। बता दें कि पिछले कई सालों से सैलानी एयरपोर्ट में ही होटल बुकिंग की सुविधा को लेकर आवाज उठाते रहे हैं। सैलानियों के अनुसार यहां पर पहुंचने के बाद कई बार उन्हें मनमाफिक होटल उपलब्ध नहीं हो पाते हैं। टैक्सी संचालकों और होटल कारोबारियों की मिलीभगत के कारण भी सैलानियों को कई बार महंगे और दोयम दर्जे के होटल में ठहरने को मजबूर होना पड़ता है। हाई-प्रोफाइल सैलानियों ने एयरपोर्ट अथारिटी से भी इस संदर्भ में कई बार मांग उठाई थी। अब अथॉरिटी ने सैलानियों की इस दिक्कत को दूर कर दिया है। नई सेवा आरंभ होने का सैलानियों ने भी स्वागत किया है। बहरहाल, भुंतर एयरपोर्ट में सैलानियों को अब होटल बुकिंग की सुविधा भी मिलेगी।